गिरिडीह । जिला पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से नो साईबर अपराधियो को गिरफतार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में तीन सगे भाई क्रमशः गुडू राणा, बिरजूराणा ,सुमितराणा शामिल है जो साईबर अपराध का अन्तराज्जीय गिरोह का संचालन करने के धन्दे में सनलिप्त रहे हैा रविवार को डीएसपी ,( साईबर ) सूमन समदर्शी ने बताया कि ये लोग आमजन से घोखे से उनका एटीएम विवरण जानकर पैसो की हेराफेरी करने का अपराध करते रहे है। बताया गया कि जिन अन्य को दबोचा गया है उनमे चन्द्रशेखर मंडल ,संदीप मंडल, धीरण मंडल, तुलसी मंडल, अमित मंडल, और मुकेस मंडल शामिल हैा र्गिरफ्तार लोगो के पास से लेपटॉप और लेनदेन से संवधितं ढेर सारे सामान जब्त किये गये हैा
Comments are closed.