हमारे जीवन में कुछ दोस्त किसी वजह से आते हैं, वहीं कुछ मौसमी होते हैं। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो ना तो किसीवजह से आते हैं और ना ही मौसमी होते हैं, लेकिन फिर भी हमारे जीवन का हिस्सा बन जाते हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि वह हमें
वैसे ही पसंद करते हैं, जैसे हम हैं। ये उन लोगों में से होतेहैं जो अच्छे या बुरे वक्त में हमारे साथ होते हैं, किसी तरह की
नुक्ताचीनी नहीं करते और हम जैसे ही उसी तरह हमें स्वीकार करतेहैं। यही होते हैं, हमारे बेस्ट-ंउचयफ्रेंड्स फाॅरएवर! इस ‘बीएफएफडे’ के मौके पर एण्ड टीवी के एक्टर्स ने अपने बीएफएफ के बारे मेंबात की और अपनी दोस्ती के कुछ बेहद ही खूबसूरत सीक्रेट्स हमेंबताये।कामना पाठक, एण्ड टीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन की दबंगराजेश ने अपनी बीएफएफ कोमल सिरवानी के साथकी एक दबंग तस्वीर शेयर की है। अपनी बेस्ट फ्रेंडके साथ उन खास पलों को याद करते हुए, वह कहतीहैं, ‘‘मेरी बीएफएफ कोमल सिरवानी है। वह तब सेमेरी जिंदगी का हिस्सा हैं जब से मैं थियेटर मेंकाम करने के लिये मुंबई आयी थी। उस समय से ही मेरे लिये दोस्ती का मतलब पूरी तरह बदल चुका है।बर्थडे वीक के दौरान कोमल मेरे लिये सरप्राइजप्लान किया करती थीं। मेरे लिये केक बनाती थीं,मेरा फेवरेट आटे का हलवा बनाती थी, मेरे लियेऔर अपने लिये एक जैसे कपड़े खरीदती थी।मुंबई मे 10 साल का यह मजेदार सफर कोमल केबिना संभव नहीं था। उन्होंने ही मु-हजयेअलग-ंउचयअलग तरह के केक, शहर की नाइटलाइफ के बारेमें बताया था और मुश्किल समय में हमेशा मेरेसाथ खड़ी होती थीं। मु-हजये लगता है शायद आप इसे ही बीएफएफकहते हैं-ंउचय कोई ऐसा जो हमेशा आपका साथ दे, चाहे स्थिति
कैसी भी हो।’’निर्भय वाधवा, एण्ड टीवी के‘कहत हनुमान जयश्रीराम’ केबाली’ एक दशक से विनीत मुदगिलके सबसे अच्छेदोस्त हैं। वहकहते हैं, ‘‘मेरे बेस्ट फ्रेंडविनीत मुद्गिल मेरे लिये परिवार कीतरह हैं। मु-हजये जहां तक याद है ह10 साल से एक साथ हैं। यह हमारीकिस्मत ही थी कि अपने कॅरियर केलिये दोनों ही मुंबई आ गये।विनीत का मुंबई में काफीअच्छा काम जम चुका है और हम दोनों हमेशा ही साथ होते हैं। वैसे तो पैसों की जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हमारी दोस्ती ऐसी है कि यदि हममें से किसी कोभी जरूरत पड़ी तो हम बिना किसी -िहजय-हजयक के एक-ंउचयदूसरे से कह सकते हैं!वह अपने कॅरियर में काफी अच्छा कर रहे हैं और मु-हजये उन पर गर्वहोता है। आज भी जब वह मेरा कमरा बिखरा हुआ देखते हैं तो
उसे ठीक कर देते हैं और सारी चीजों को व्यवस्थित तरीके से रखदेते हैं! ऐसा बीएफएफ कहां मिलेगा, बताओ?’’एण्ड टीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी’ की सारिकाबहरोलिया उर्फ गुड़िया ने अपनी बीएफएफ अंजलि बहरोलिया केसाथ एक बेहद ही प्यारी-ंउचयसी तस्वीरशेयर की है। वह उनकी कजिन भीहैं। अपने बचपन की यादों के बारेमें बताते हुए सारिका कहती हैं, ‘‘मेरीबीएफएफ मेरी कजिन बहन हैं। वह मेरीपहली फ्रेंड भी हैं। हम दोनों एकसाथ ग्वालियर में बड़े हुए हैं। वहहमेशा से ही ज्यादा होशियार रही हैं,लेकिन अभी भी हम दोनों की सोच एक जैसी है। हमार सोचने का तरीका और कहानियां भी मिलती-ंउचयजुलती हैं। वाकई हमारा रिश्ता बहुत गहरा है, हम दोनों सारी चीजें शेयर करते हैं। बचपन में हम दोनो काफी शैतान हुआ करते थे। हम बचने के लिये कहानियां बनाते थे, वोमेरे नाम से और मैं उसके नाम से। हमारे पेरेंट्स जानते थे कि
हम -हजयूठ बोल रहे हैं , लेकिन वही तो मजा था, है ना? हमने एकसाथ काफी अच्छा वक्त बिताया है। आज भी जब मु-हजये कोई जरूरतहोती है, वह हमेशा मेरे सपोर्ट के लिये होती हैं। एक-ंउचयदूसरे की खुशी में हमें खुशी मिलती हे। आज मु-हजये उनकी बहुत याद आरही है!’’
Comments are closed.