Kolhan University : कर्मचारीयों की समस्या को समाधान को लेकर प्रत्येक माह होगा ऑन लाइन बैठक

महासंघ ने कुलसचिव को सौपा ज्ञापन

288

जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल के

द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलसचिव जयंत शेखर से मिलकर समस्या निदान करने को लेकर

ज्ञापन सौपा। इस दौरान लंबित कर्मचारीयों के वेतन निर्धारण को लेकर विश्वविद्यालय स्तर से प्रयास

करने का मांग,विश्वविद्यालय के चर्तुथ वर्ग कर्मचारीयों को तृतीय वर्ग के तरह 33 दिन का लाभ प्रदान

किया जाए,राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को एसी पी एमएसीपी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

Jamshedpur News:चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रीमियर लीग का विजेता बना दलमा डेयरडेविल्स

कर्मचारीयों को प्रमोशन देने के साथ ही लाभ प्रदान किया जाए। जिसमें तृतीय वर्ग को उच्च् वर्गीय

सहायक,पुस्तकालयध्यक्ष,लेखापाल, एवं चर्तुथ वर्ग को तृतीय वर्ग मे प्रमोशन किया जाए।सेवानिवृत

कर्मचारीयों को उसके सेवानिवृत तिथि को ही लाभ प्रदान करने का प्रयास किया जाए।अनुकम्पा पर

नियुक्त कर्मचारीयों को वेतनमान दिया जाए। इन सारे मामले में कुलसचिव जयंत शेखर ने कहा कि

चर्तुथ वर्ग कर्मचारीयों को 33 दिन अर्जित अवकाश का लाभ देने के लिए कानून विद से मार्गदशन

मांगा गया है जल्द ही यह सुविधा लोगो को बहाल हो पाएगा।कर्मचारीयों की समस्या सुनने को

प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के शुक्रवार को विभिन्न् महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ बैठक किया

जाएगा। जिसमें उस महाविद्यालय के कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधि भी उपस्थित होकर कर्मचारी की

समस्या को रखेंगे।उसके निदान किया जाएगा।सभी महाविद्यालय के प्राचार्य को पुन: पत्र भेजकर

ससमय में कर्मचारीयों को सेवानिवृती लाभ सबंधित कागजात विश्वविद्यालय में जमा करने का निर्देश

देंगे।इसके साथ ही कर्मचारीयो की सारे समस्या का निदान करने का कार्य किया जाएगा।इस

प्रतिनिधि मंडल में महासंघ के प्रदेश महामंत्री विश्वंभर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर, प्रक्षेत्र

अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर, प्रक्षेत्र महामंत्री चंदन कुमार,संरक्षक श्रीनिवास पांडे, सीनेटर प्रत्युष कुमार

पाणी के अलावा काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
———–
जी सी जैन कॉर्मस में कमेटी गठन: वही जीसी जैन कॉर्मस कॉलेज में महासंघ के प्रक्षेत्र कमेटी के

अध्यक्ष रमेश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न् हुआ। जिसमें महाविद्यालय कमेटी का गठन

किया गया। इसमें अध्यक्ष श्रीमती अनुुमति दास,सचिव विजय कुमार,कोषाध्यक्ष रघुनाथ गोप,संयुक्त

सचिव लीबिया कालुंडिया को बनाया गया। इस अवसर पर प्रक्षेत्र अध्यक्ष् रमेश चंद्र ठाकुर,महामंत्री

चंदन कुमार,प्रदेश महामंत्री विश्वंभर यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज किशोर, प्रक्षेत्र उपाध्यक्ष चंद्रमोहन

सवैया, अजय झा के अलावा काफी संख्या सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More