JAMSHEDPUR -वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग द्वारा जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गई, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

93
AD POST

वैक्सीनेशन हेतु लोगों को करें जागरूक, अधिकाधिक संख्या में योग्य व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित करें-  संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग

शहरी क्षेत्र में अब तक वैक्सीन नहीं लिए ठेला-खोमचा संचालक व दुकानदार जल्द से जल्द अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें, प्रशासन द्वारा किया जाएगा सर्वे-  संदीप कुमार मीणा, वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग

JAMSHEDPUR

आमजनों से अपील है कि वेक्सीनेशन कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें, जिससे की कोरोना से लड़ाई आसान हो सके

कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। कोविड-19 से बचाव हेतु बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग-सह-एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा के द्वारा वैक्सीनेशन कोषांग के नोडल सह डीएसओ एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिले में संचालित वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक वर्चुअल माध्यम से आहूत की गई। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी ने स्पष्ट कहा कि जिले के योग्य नागरिकों को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन से आच्छादित करना जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं में है। टीकाकरण अभियान हेतु प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण इलाकों में विशेष टीकाकरण अभियान चलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सिनेशन किया जा सके। साथ ही स्लम बस्ती या वैसे समूह जो वैक्सीन हेतु इच्छा जताते हैं उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया गया।

AD POST

वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग ने कहा कि ठेला-खोमचा संचालक व दुकानदार जिन्होंने अब तक वैक्सीन नहीं लिया है वे जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन सुनिश्चित करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा वैक्सीन नहीं लेने व लेने वाले ठेला खोमचा संचालक व दुकानदारों का सर्वे कार्य किया जाएगा।

टीकाकरण कार्यक्रम के आयोजन हेतु दैनिक स्थलों का चयन प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा किया जाएगा। वैक्सीनेशन की रणनीति हेतु जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी ने कहा कि घनी आबादी वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाया जाए। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच स्थल एवं तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों, सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य माध्यमों से कराना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा बैठक में दिए गए अन्य दिशा निर्देश निम्नांकित हैं-

1. द्वितीय डोज हेतु छूटे हुए योग्य लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित किया जाय।

2. टीकाकरण अभियान में सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए प्रगति सुनिश्चित किया जाए।

3. ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण में वृद्धि की जाय। तथा टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार तथा जागरूकता अभियान चलाएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More