हजारीबाग:-
चौपारण ब्लॉक के जीटी रोड दनुआ घाटी में बांस लदे ट्रैक्टर में ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में ट्रैक्टर और ट्रक दोनों ही पलट गए। इस घटना में ट्रैक्टर पर सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक ड्राइवर भाग निकला।मृतकों में बिहार निवासी चलितर तुरी, तुला तुरी और बरकट्ठा निवासी ट्रैक्टर ड्राइवर के रूप में की गई। घायल शंभु तुरी और खेमलाल तुरी का इलाज रांची, रिम्स में किया जा रहा है। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
Comments are closed.