पटना-एन०डी०आर०एफ० की टीमें उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में राहत सामग्री वितरण और चिकित्सीय सहायता में जुटी

97

पटना।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एन०डी०आर०एफ०) की 19 टीमें उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए अभी तैनात है। इनमें से 03-03 टीमें सीतामढ़ी, दरभंगा तथा कटिहार में, 02-02 टीमें अररिया, मधुबनी तथा मुजफ्फरपुर में तथा 01-01 टीम सुपौल, बेतिया, मोतिहारी तथा गोपालगंज जिलों में मुस्तैदी से तैनात है।

श्री विजय सिन्हा, कमान्डेंट, 9वी वाहिनी एन०डी०आर०एफ० ने बताया कि एन०डी०आर०एफ० के बचावकर्मी सिविल प्रशासन के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर बोट से राहत सामग्री पहुंचाने तथा आम जनता के बीच बाँटने में लगातार मदद कर रहे हैं। एन०डी०आर०एफ० की मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रिवर एम्बुलेन्स की मदद से जरुरतमंद लोगों को चिकित्सीय सुविधा भी मुहैया कर रही है।

अब तक एन०डी०आर०एफ० की टीमों ने बाढ़ में फँसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से 4400 से अधिक लोगों को निकालकर मोटर बोटों की मदद से सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है। एन०डी०आर०एफ० के टीम कमाण्डर बाढ़ प्रभावित जिला प्रशासन से कुशल समन्वय तथा तालमेल स्थापित कर बाढ़-बचाव तथा राहत ऑपेरशन में जुटे हुए है। चौबीसों घण्टे कार्यरत बटालियन इमरजेंसी ऑपेरशन सेन्टर द्वारा बाढ़ की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। साथ ही, एन०डी०आर०एफ० टीमों के ऑपरेशनल गतिविधियों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More