Jamtara News:रेलवे साइडिंग के मजदूरों को उचित हक और ससमय उचित मानदेय संवेदक को देना होगा: चमेली देवी
विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक को मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन, संविदा आधारित नौकरी बचाने की लगाई गुहार
जामताड़ा।
जामताड़ा रेलवे साइडिंग में काम करने वाले श्रमिकों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को विष्णु भैया मेमोरीयल फ़ाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में संबंधित श्रमिक संगठन ने कहा कि वर्तमान में रेलवे साइडिंग का टेंडर नए संवेदक को मिला है और वे सब पुराने संवेदक के द्वारा वर्षों से रेलवे साइडिंग में काम कर रहे है। अब नए संवेदक के आने से उनकी संविदा आधारित नौकरी पर कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए वे लोग चमेली देवी से गुहार लगाने आए है। ताकि पूर्व की भांति नए संवेदक भी उनकी सेवा यथावत रखेंगे और मानदेय में वृद्धि करेंगे।
मौक़े पर चमेली देवी ने कहा की स्वर्गीय पूर्व विधायक विष्णु भैया का पूरा जीवन जामताड़ा रेलवे साइडिंग के श्रमिकों के हक़ की लड़ाई में समर्पित रहा है। उनकी लड़ाई आज सभी के सहयोग से लड़ रही हूं। आज ये मज़दूर हमारे यहां उसी भरोसे से आए है। उन्होंने कहा की रेलवे साइडिंग के नए संवेदक को टेंडर मिलने के बाद किसी भी संविदा कर्मी के नौकरी पर कोई ख़तरा नही होगा। ये श्रमिक जामताड़ा के बाशिंदे है और यहां के खनिज संपदा पर पहला हक़ उनका है। संवेदक कहीं का भी हो, ये लोग यथावत रहेंगे। उन्होंने कहा है कि उक्त विषय पर और साइडिंग के प्रदूषण के विषय पर भी उक्त संवेदक से जल्द बुलाकर इन सभी मुद्दों पर वार्ता करते हुए मज़दूरों का उचित हक दिलाया जाएगा कहा कि न सिर्फ़ वर्तमान नौकरी यथावत रखना है बल्कि ससमय और उचित मानदेय पर भी हमारी वार्ता होगी।
Comments are closed.