Entertainment News
काली दास पाण्डेय
रहेजा क्लासिक क्लब (अंधेरी, मुम्बई) में आयोजित एक भव्य समारोह में देश का पहला स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘ सेंडस्टोनप्रो’ का शुभारंभ प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव ईश्वर सिंह नेगी, राष्ट्रीय मुख्य उपाध्यक्ष विजय कुमार कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष (महाराष्ट्र) भारत दाननी, प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) सुधीर कुमार, बीजेवायएम स्टेट मिडिया इंचार्ज विमल जैन कोठारी , आरपीआई ( ए ) नार्थ मुंबईयूथ वाईस प्रेसिडेंट आदित्या चतुर्वेदी, राष्ट्ररक्षा महिलावाहिनी अध्यक्षा किरन के शर्मा, अभिनेता शहजाद खान, मनोज आर पांडे, जावेद हैदर, अन्नू अग्निहोत्री, गायिका दीपा नारायण और भोजपुरी फिल्म निर्माता जसवंत कुमार की उपस्थिति में किया गया। स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘ सेंडस्टोनप्रो ‘ की टीम के चेयरमैन पंकज कमल, सीईओ चीता यज्ञेश शेट्टी, मैनेजिंग डायरेक्टर आरती कमल, डायरेक्टर्स दीपक वर्मा व संदीप मलानी, चीफ एडवाइज़र मो. इम्तियाज़, मार्केटिंग हेड महाराष्ट्र केतन शाह, मार्केटिंग एक्सीकेटिव महाराष्ट्र स्वाति संदीप बागड़े, मैनेजर सुनीता घोरावत, नॉर्थ इंडिया हेड अशोक कुमार, बंगाल हेड सयक रॉय, मीडिया प्रभारी व कंटेंट हेड कृष्ण के शर्मा हैं।
स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘ सेंडस्टोनप्रो ‘ की टीम के चेयरमैन पंकज कमल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिल्म मेकर अपना चैनल बनाकर फिल्म, विडिओ, वेब सीरीज़, शार्ट फिल्म इत्यादि रिलीज कर पैसा कमा सकते है। इसमें कई एडवांस फीचर रखे गए है। जिससे मेकर्स को ज्यादा परेशानी ना हो और बेहतरीन क़्वालिटी के प्रोग्राम बना सकें। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का अपना फिल्म प्रमाणन बोर्ड होगा जो अपलोड किए जाने वाली फिल्म और प्रोग्राम की गुणवत्ता की जाँच करेगा और उसके बाद ही प्रदर्शन की अनुमति दी जाएगी। इसमें हर तरह के इंटरटेनमेंट कार्यक्रम के ऑप्सन हैं। विडिओ सॉन्ग , ऑडियो सॉन्ग, स्टॉक वीडियोस, स्टॉक इमेजेस, स्टॉक ऑडियो इत्यादि की भी कैटेगरी है। इसमें रिलीज़ होने वाली फिल्मों के डेट, बनने वाली फिल्मों की जानकारी व प्रोमो इत्यादि भी देखने को मिलेगा। यूट्यूब की तर्ज़ पर देश का पहला स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘ सेंडस्टोनप्रो’ लांच करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि देश के सिनेदर्शकों तक स्वस्थ व संदेशपरक कंटेंट पहुँचे।
स्वदेशी ओपन ओटीटी एप्प ‘ सेंडस्टोनप्रो’ के लांच होने के बाद बॉलीवुड में उम्मीद की जा रही है कि नए फिल्म निर्माता व निर्देशकों के सोच को एक नई दिशा मिलेगी और इस स्वदेशी ओटीटी प्लेटफार्म के जरिये वो अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे।
Comments are closed.