DUMKA -सावन के पहले सोमवार को विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ का दरबार सूना पड़ा हुआ है।
DUMKA
आज सावन की पहली सोमवारी है लेकिन सावन में श्रद्धालुओं से गुलजार रहनेवाला विश्व प्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ का दरबार आज सूना पड़ा हुआ है। पूरा मंदिर परिसर छावनी में तब्दील हो गया है। दुमका के बासुकीनाथ धाम आनेवाले श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया जा रहा है।
जिस बासुकीनाथ धाम में हर साल सावन में आस्था और विश्वास का सैलाब उमड़ पड़ता था, लाखों कांवड़ियों का हुजूम उमड़ पड़ता था, आज वहाँ सन्नाटा पसरा हुआ है। दरअसल कोविड-19 की वजह से श्रावणी मेला के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
मेला स्थगित होने के बाद जिला प्रशासन सरकार के दिशनिर्देशों को कड़ाई से पालन करवा रही है। सावन की पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए जगह जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। जगह जगह पर बैरिकेटिंग कर दी गयी है ताकि किसी सूरत में श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश नहीं कर सके। सीमावर्ती क्षेत्रों को सील कर दिया गया है और वहाँ बनाये गए चेकपोस्ट से ही बसुकिनाथधाम आनेवाले श्रद्धालुओं को वापस लौटा दिया जा रहा है।
वहीं बाबा बासुकीनाथ का दर्शन ऑनलाइन के माध्यम से कराया जा रहा है। कोरोना के कारण इस वर्ष भी मंदिर बंद रखा गया है। स्थानीय श्रद्धालु बाहर से ही बाबा फौजदारी के दर्शन कर रहे है।
Comments are closed.