जमशेदपुर।पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने नागरिक संशोधन बिल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए और आम लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए नागरिकता संशोधन बिल को लागू करना चाहती है! ऐसे विवादास्पद बिल को लाने से देश के कई हिस्सों में आंतरिक विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो गई है और देश में भय और अराजकता का माहौल व्याप्त हो गया है!
आगे श्री गुप्ता ने कहा है कि देश महंगाई बेरोजगारी एवं गिरती अर्थव्यवस्था के कारण बदहाली के दौर से गुजर रही है l केंद्र सरकार इन मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए देश में नागरिक संशोधन बिल को ला रही है l आज महंगाई का यह आलम है कि लोगों की थालियो से सब्जियां गायब है l प्याज लोगों को रुला रही है l उद्योग – धंधे और कल कारखाने लगातार बंद हो रहे हैं l देश में लोगों के हाथों से काम छीना जा रहा है युवा वर्ग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं l भारत सरकार के उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है जिससे बीएसएनल एमटीएनएल और अन्य उपक्रमों से लाखों लोग बेरोजगार हो रहे हैं l देश में विशेष व्यापारी को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार उसके एजेंट जैसा काम कर रही है देश के non issue अब issue बन गए हैं और देश के issue गौण हो गए है l देश की जीडीपी लगातार गिर रही है देश की अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर से गुजर रही है केंद्र सरकार इन गंभीर विषयों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। देश में केंद्र सरकार अराजकता का माहौल कायम कर लोगों का ध्यान गंभीर विषयों से भटकाने के लिए नागरिक संशोधन बिल को ला रही है l केंद्र सरकार के द्वारा नागरिक संशोधन बिल के लाने से देश की धर्मनिरपेक्षता को खतरा है आज देश के सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एवं देश में अमन-चैन चाहने वाले लोगों को नागरिक संशोधन बिल का राष्ट्रव्यापी विरोध किए जाने की आवश्यकता है l

