अजय धारी सिंह
मधुबनी: मंगलवार को कोसी में डूबे 3 बच्चों में से 1 का शव वृहस्पतिवार को तीसरे दिन बरामद। बच्चे का शव घटनास्थल से 25 किलोमीटर दूर मिला। बरामद शव सुमन कुमार की बताई जा रही है और उसकी उम्र लगभग 9 वर्ष है।
बकुआ घाट पर तीन डूबे हुए बच्चे का खोज अभियान के तीसरे दिन आज एसडीआरएफ टीम को कुछ सफलता मिली। मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र स्थित कोसी दियारे के बकुआ गाँव में मंगलवार अपराह्न कोसी नदी में डूबे तीन बालकों में से एक बालक का शव गुरुवार शाम बरामद हुआ है। बालक का शव सहरसा जिले के गरौल पुल के निकट से स्थानीय एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। डूबे बालक का शव घटना स्थल से लगभग 25 किलोमीटर दूर सहरसा जिले के गरौल पुल के निकर से बरामद किया गया है। सुमन कुमार की उम्र लगभग 9 वर्ष है।
बताया जाता है कि कुछ स्थानीय लोगों ने शव को कोसी नदी में तैरते हुए देखा, जिसकी सूचना तुरंत शव खोज रहे एसडीआरएफ टीम को दी। बरामद शव बकुआ गाँव निवासी राज कुमार यादव के 9 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार यादव का बताया गया है। डेड बॉडी परिजन को सुपुर्द करने की करवाई की जा रही है। कल शुक्रवार को चौथे दिन भी खोज कार्य जारी रहेगा। मधेपुर सीओ पंकज कुमार सिंह एवं भेजा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव मिलने की पुष्टि की है। आपको बता दें कि बच्चें एक श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिये आये थे।
Comments are closed.