Indian Railways Irctc,: ठगे गए बिहार के यात्री, समस्तीपुर . हाजीपुर मुजफ्फरपुर , छपरा के लिए टाटानगर से अब डेली ट्रेन नहीं
सांसद जी क्या हो गया ,आपतो कह रहे थे नई ट्रेन दिलाएगे.यहां तो पुरानी ट्रेन छिन ली गई
जमशेदपुर।
कोरोना काल के दौरान बंद हुई ट्रेन अब समान्य होने लगी है।रेल मंत्रालय़ के आदेश के बाद देश के ट्रेनों के सभी ट्रेनों चालाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है। वही इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व रेलवे नें भी अपने अपने ट्रेनों को समान्य रुप से चलाना प्रारंभ कर दिया हैं। लेकिन इन सब के बीच टाटानगर के यात्रियों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां से डेली चलने वाली तीन तीन ट्रेनों को छिन लिय़ा गया।उसी क्रम में अब उत्तर बिहार जाने वाली एक मात्र प्रतिदीन आने -जाने वाली टाटा –छपरा(थावे) एक्सप्रेस को अब सप्ताह में चार दिन कर दिया गया है।वही इस कारण य़ात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हालाकि टाटा-कटिहार एक्सप्रेस नाम से सप्ताह में दो दिन चलने वाली के नाम से एक ट्रेन जरुर शुरु किया गया है।लेकिन वह सप्ताह में दो दिन ही हैं।
पहले छपरा के लिए प्रतिदीन ट्रेन सेवा थी
टाटानगर स्टेशन से कोरोना काल से पहले टाटा –छपरा के लिए प्रतिदीन ट्रेन सेवा चला करती थी। इस ट्रेन में टाटा –कटिहार एक्सप्रेस का लिंक भी लगा करता था। जिसे बरौनी स्टेशन में काटकर अलग किया जाता था। इससे यहां से उत्तर बिहार के लोगो के लिए प्रतिदीन ट्रेने मिल जाती थी।जिससे लोगो को कोई परेशानी नही होती हैं।
स्पेशल बन कर चालू हुई थी टाटा –छपरा
कोरोना काल में बंद हुए टाटा –छपरा एक्सप्रेस ट्रेन को कुछ माह पहले स्पेशल बना कर सप्ताह में चार दिन टाटा से चलाया गया। इस दौरान इस ट्रेन का कई स्टापेज को हटा लिया गया।जिसमें एक आदित्यपुर स्टेशन भी है। इस दौरान का विस्तार थावे तक कर दिया। यात्रियों को लगां कि ट्रेन स्पेशल चल रही है इस कारण कई ट्रेनों सहित यह ट्रेन भी अभी सप्ताह में चार दिन चल रही है। लेकिन रेल बोर्ड के आदेश के बाद सभी ट्रेनों को पुर्व की भांति चलाने का आदेश जारी कर दिया गया। लेकिन टाटा –थावे एक्सप्रेस को सप्ताह में चार दिन ही चलाने का आदेश हुआ है।
टाटा –थावे एक्सप्रेस (सप्ताह मे चार दिन से)
ट्रेन संख्या 18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस टाटा से सोमवार, मंगलवार , गुरुवार औऱ शुक्रवार को टाटानगर से रात के 9.25 में प्रस्थान करेगी।जो दुसरे दिन शाम के 6.10 मिनट में थावे पहुंचेगी।
वही ट्रेन संख्या -18182 थावे –टाटा एक्सप्रेस थावे से बुधवार , गुरुवार, शनिवार और रविवार को सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान करेगी। जो दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट टाटानगर पहुंचेगी।
टाटा –कटिहार एक्सप्रेस( सप्ताह में दो दिन)
ट्रेंन संख्या 28181 टाटा- कटिहार एक्सप्रेस टाटानगर से सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को रात के 9.25 मिनट में प्रस्थान करेगी।जो दुसरे दिन दोपहर को 2.55 मिनट में कटिहार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 28182 कटिहार –टाटा एक्सप्रेस कटिहार से सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार किया जाएगा। यह कटिहार से दोपहर दो बजे प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी।
Comments are closed.