तेलंगानादेश के घटकेसर स्टेशन से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन की गुरुवार पूर्वाहन 3 बजे तक आने की संभावना*
*उपायुक्त एवं एसएसपी ने टाटानगर स्टेशन में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ की संयुक्त ब्रीफिंग*
*ट्रेन से आने वाले प्रवासियों का किया जायेगा हेल्थ स्क्रीनिंग*
कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्णय के बाद प्रवासी मजदूरों एवं छात्र- छात्राओं को अपने प्रदेश लाने का कार्य प्रारंभ है। इस क्रम में तेलंगाना प्रदेश में लॉक डॉन के कारण फंसे प्रवासी मजदूरों के झारखंड वापसी के लिए तेलंगाना प्रदेश के घटकेसर स्टेशन से 905 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन ( 07003 )टाटानगर के लिए रवाना हो गई है जिसे गुरुवार 7 मई को पूर्वाहन 3 बजे तक टाटानगर स्टेशन पहुंचने की संभावना है। जमशेदपुर में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। इसी क्रम में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं एसएसपी श्री एम तमिल वाणन द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई।
टाटानगर पहुंचने पर सभी की स्वास्थ्य जांच के उपरांत उन्हें बसों के माध्यम से उनके गृह जिला भेजने का प्रबंध प्रशासन द्वारा किया गया है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा संबंधित जिला के वरीय पदाधिकारी को इस संबंध में पत्र के माध्यम से सूचना भी दी गई है। रांची 02, हजारीबाग 08, चतरा 122, गुमला 04, देवघर 02, पलामू 398, गढ़वा 231,खूंटी 05, लातेहार 92, बोकारो 02, जामताड़ा 01 और अन्य 38 इस प्रकार कुल 905 प्रवासी मजदूर तेलंगाना से टाटानगर पहुंचेंगे। उपायुक्त ने प्रवासी मजदूरों के टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर शारीरिक दूरी का अनुपालन करते हुए उनके स्वास्थ्य की जांच के उपरान्त बसों के माध्यम से उनके जिला को भेजने के पूरे क्रम में शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ ही तमाम सावधानियों को बरतने का निर्देश सम्बन्धित पदाधिकारियों को दिए। उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर आगंतुकों के जिला में प्रवेश करने पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या कदम उठाये जाने हैं इस बाबत तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि इस पूरे प्रक्रिया में अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कर्तव्य निर्वहन करना है। ध्यान रहे कि किसी के साथ 20 मिनट तक रहने के पश्चात स्थान बदल लें। प्रयास करें की इस दौरान किसी सतह को छूने से बचें। मेडिकल टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान कम से कम 1-2 मीटर की दूरी एक दूसरे से जरुर रखें। जिले में पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ रही है तो विशेष सावधानी बरतें, आज का अनुभव आने वाले दिनों में काम आयेगा। मजदरों के प्रति सहानुभूति, सम्मान का भाव रखें। वृद्ध तथा महिला यात्रियों का यथा संभव सहायता करें। उपायुक्त ने कहा कि एक बार में 2 कोच से ही यात्रियों को निकलने दिया जायेगा ऐसे में कोच के सामने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी यात्रियों के साथ बाहर की स्थिति से अवगत कराते रहें ताकि ऊहापोह की स्थिति ना रहे। यात्रियों को सूचित करें की उन्हे जितना समय निकलने में लगेगा इस समय को वो सोने में उपयोग कर सकते हैं। किसी भी प्रकार से संवादहीनता की स्थिति यात्रियों के बीच ना रहें। एसएसपी ने कहा कि जितने भी लोग यहां आज पहुंचने वाले हैं उनसे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की कोई सम्भावना नही है, आवश्यकता सिर्फ इस बात की है कि उन्हे प्रशासनिक इन्तजामों से अवगत कराते रहें। उन्होने कहा कि सभी के प्रति सहानूभूति रखते हुए यथासंभव मदद का प्रयास करें ताकि जिला प्रशासन द्वारा किए गये इन्तजामों का वे लाभ ले सकें। रेलवे स्टेशन परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए सभी को बाहर निकलने दिया जायेगा। हेल्थ स्क्रीनिंग के पश्चात सभी को जिलावार वाहनों से भेजा जायेगा। इस अवसर पर सिटी एसपी, अपर उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी, अंचलाधिकारी जमशेदपुर सदर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
*=
*# Team PRD EastSinghbhum, Jamshedpur*
Comments are closed.