Bhubaneswar Rajdhani Tejas Express :31अगस्त से तेजस राजधानी एक्सप्रेस टाटा होकर चलेगी
पांच प्रतिशत अधिक देना होगा किराया
रेल खबर। भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस यानी वाया आद्रा और वाया टाटा के सभी रेक 30 अगस्त से तेजस कोच के साथ चलेंगे। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। आपको बता दे कि तेजस कोच के साथ राजधानी एक्सप्रेस ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन 19 अगस्त केवल संबलपुर के माध्यम से किया जा रहा था।
इसे भी पढ़े :-Indian Railways:आरा से चलेगी टाटा -दानापुर एक्सप्रेस,यह होगा टाइमिंग!
*30 अगस्त से आद्रा होकर चलेगी तेजस राजधानी*
भुवनेश्वर से नई दिल्ली वाया आद्रा होकर चलने वाली गाङी संख्या 22811/22812 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह मे दो दिन चला करती है । जिनमें बुधवार और रविवार को भुवनेश्वर से सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करती है। तेजस रैक के साथ 30 अगस्त को भुवनेश्वर से 1 सितंबर नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:एक माह के अंदर टाटा ; थावे/कटिहार और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव पर रेलवे ले निर्णय नहीं तो होगा अंदोलन
31 अगस्त को टाटा होकर तेजस कोच के साथ परिचालन शुरू
भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर वाया टाटानगर गाङी संख्या 22823/22824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को भुवनेश्वर से और मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को नई दिल्ली से प्रस्थान करती है, उस राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन 31 अगस्त 2023 से दोनों दिशाओं मे शुरू होगा।
इसे भी पढ़े :-SOUTH EASTERN RAILWAY:पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरा यात्री, RPF लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान
*तीन अलग-अलग मार्ग से होता भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन*
मालूम हो कि भुवनेश्वर से नई दिल्ली आने जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर से प्रतिदिन प्रस्थान करती है.भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन हिजली- टाटा-मुरी-बोकारो -गोमो होकर ,दो दिन हिजली – आद्रा होकर और एक दिन संबलपुर- राउरकेला- चक्रधरपुर होकर नई दिल्ली आना- जाना करती है.लेकिन फिलहाल तेजस रैक का उपयोग संबलपुर -राउरकेला- चक्रधरपुर होकर जाने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में किया जा रहा था
इसे भी पढ़े :-Indian Railways : मुजफ्फरपुर से टाटा चल सकती है सीधी ट्रेन , पूर्व मध्य रेलवे ने दिया प्रस्ताव, जानिए क्या होगा समय
*पांच प्रतिशत अधिक होगा किराया*
रेलवे सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस रैक के साथ चलने वाली इस ट्रेन का किराया एलएचबी रैक वाली राजधानी एक्सप्रेस से पांच प्रतिशत अधिक होगा. इस ट्रेन के लिए पहले टिकट ले चुके यात्रियों से उनसे बाकी पैसे ट्रेन में टी टी के द्वारा लिए जाएंगे. *रेल मंत्री ने 14 अगस्त को दिखाया था झंडा* मालूम हो कि 14 अगस्त 2023 को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेजस कोच के साथ भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। तेजस रैक उपलब्ध नही होने के कारण फिलहाल संबलपुर होकर तेजस रैक के साथ राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा था।
इसे भी पढ़े :Indian Railways IRCTC:टाटा- वाराणसी वाया रांची चल सकती है वंदे भारत एक्सप्रेस, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन करा रहा सर्वे
*आधुनिक सुविधा युक्त है तेजस रैक*
इसके साथ ही भुवनेश्वर से सभी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर तेजस राजधानी एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी। तेजस कोच में इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्टेड ब्रेक, ऑटोमैटिक एंट्रेंस प्लग टाइप डोर, सीटों में दोबारा डिजाइन की गई ई-लेदर अपहोल्स्ट्री, बायो-टॉयलेट के साथ बेहतर शौचालय-वैक्यूम असिस्टेड फ्लशिंग, यात्री सूचना प्रणाली और डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड, आग और धुआं पहचान प्रणाली है। , सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान, नई आंतरिक और बाहरी रंग योजना के साथ बेहतर सौंदर्यशास्त्र, एक भविष्यवादी लुक पेश करना, एकीकृत ब्रेल डिस्प्ले और कई अन्य यात्री सुविधाएं जो सम्मानित यात्रियों को आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी।
Comments are closed.