,एथिस्फेयर दुनिया भर में व्यावसायिक समुदाय और समाज में सकारात्मक परिवर्तन को प्रभावित करने और संचालित करने वाली कंपनियों को उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए मान्यता प्रदान करता है।
जमशेदपुर। नैतिक व्यापार अभ्यासों को परिभाषित और प्रोत्साहित करने में विश्व की अग्रणी संस्था ‘एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट’ ने टाटा स्टील को वर्ष 2019 के लिए विश्व की ‘मोस्ट एथिकल कंपनी’ (सर्वाधिक नैतिक कंपनी) का सम्मान दिया है। यह प्रतिष्ठित अवार्ड कंपनी को ’धातु, खनिज और खनन’ श्रेणी में आठवीं बार मिला है और यह कंपनी के लिए समुदायों को बेहतर बनाने, सक्षम व सशक्त कार्यबल के निर्माण और नैतिकता व उद्देश्य की एक मजबूत भावना पर केंद्रित कॉर्पोरेट संस्कृतियों को बढ़ावा देने की प्रेरक शक्ति बनी हुई है। इससे पहले एथिस्फेयर इंस्टीट्यूट, यूएसए ने टाटा स्टील को सात बार इस सम्मान से नवाजा है। खास बात यह है कि धातु, खनिज और खनन उद्योग में यह सम्मान पाने वाली केवल दो कंपनियों में से टाटा स्टील एक है।
एथिस्फेयर ने 2019 में 21 देशों और 50 उद्योगों में फैले 128 कंपनियों को सम्मानित किया है। सम्मान का तेरहवां खंड इस बात को गहनता से वर्णित करता है कि कैसे समुदायों को बेहतर बनाने, सक्षम व सशक्त कार्यबल के निर्माण और नैतिकता व उद्देश्य की मजबूत भावना पर केंद्रित कॉर्पोरेट संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां संचालन शक्ति बनी रहती हैं।
टाटा स्टील के सीईओं ऐंड एमडीटी वी नरेंद्रन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “आठवीं बार विश्व की सर्वाधिक नैतिक कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता मिलना हमारे लिए गर्व की बात है।टाटा’ का नाम भारत और विदेशों में कई लाखों स्टेकहोल्डरों में विश्वास, विश्वसनीयता और अखंडता की भावना पैदा करता है। टाटा समूह की यह इक्विटी हमारे आचरण और परिचालन सिद्धांतों के माध्यम से अर्जित की गई है। यह मान्यता हमें उच्च नैतिक मानकों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहने में सक्षम बनाती है।’’
एथिस्फेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिमोथी एर्लिच ने कहा, ’’आज कर्मचारी, निवेशक और स्टेकहोल्डर सामाजिक मुद्दों पर अगुआई करने के लिए कंपनियों पर बड़ा भरोसा रख रहे हैं। एक उद्देश्य-आधारित रणनीति के साथ लंबे समय तक चलने वाली कंपनियां न केवल बेहतर परफॉर्म करने वाली साबित होती हैं, बल्कि टिकाऊ भी होती है। मैं इस सम्मान को अर्जित करने के लिए टाटा स्टील में सभी को बधाई देता हूं।“
—
Comments are closed.