जमशेदपुर ।
आरपीएफ जवानों ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर शुक्रवार शाम टाटानगर स्टेशन पर मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ते की मदद से जांच अभियान चलाया। इस दौरान हावड़ा से आ रही मुंबई-दिल्ली, बिहार-उत्तर प्रदेश व ओडिशा मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों में यात्रियों के लगेज की तलाशी हुई। आरपीएफ इंस्पेक्टर एमके सिंह ने यात्री एवं संपत्ति सुरक्षा के तहत स्टेशन के चप्पे-चप्पे नजर रखने का आदेश दिया। इधर, प्लेटफॉर्मों पर विश्रामालय, टिकट केंद्र, फुट ओवरब्रिज, डोरमेट्री व पूछताछ केंद्र पर सादे लिबास में जीआरपी एवं आरपीएफ के जवान नियुक्त हैं। सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी स्टेशन इन-आउट गेट समेत पार्किंग-पोर्टिको में चौकसी बरती जा रही है, जिससे आने-जाने वालों की हर हरकत पर नजर रही। लंबी दूरी की ट्रेनों में एस्कार्ट संख्या बढ़ाने समेत रेल लाइन पर भी जवान उतारे गए हैं। जवानों को स्टेशन, यार्ड, केबिन, गुमटी, ब्रिज व प्लेटफॉर्म पर चौंकन्ना रहने का सुझाव अधिकारियों ने दिया।
Comments are closed.