राजेस तिवारी
पटना -टिकट दलालों पर लगाम लगाने के लिए पटना जंक्शन पर अब पाम इप्रेशन मशीन लगाई जाएगी |आरक्षित टिकट लेने वाले हर यात्री को पहले मशीन पर अपनी हथेली का निशान देना होगा | जिसके बाद एक नंबर मिलेगा इसी नंबर के जरिए काउंटर से यात्रियों को टिकट दिया जाएगा | इस बात की जानकारी सोमवार को दानापुर मंडल रेल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी उन्होंने पिछले दो साल में रेलवे के द्वारा किए गए विकाश कार्यो की जानकारी दी |भविष्य की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया | ऐसे पकड़ में आएंगे दलाल पाम इप्रेशन मशीन के कारण बार बार आने वाले यात्रियों की पहचान मशीन स्वतः कर लेगी | ऐसे लोगो की हथेली का निशान मिलते ही मशीन द्वारा आरपीएफ के कंट्रोल रूम एव मुख्य आरझण पर्यवेझक के पास इसकी सूचना दे दी जाएगी | तत्काल आरपीएफ ऐसे यात्री को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर देगी इस व्यवस्था को राजेन्द्र नगर टर्मिनल पाटलिपुत्र व दानापुर स्टेशनों पर भी लागू किया जाएगा |