भुवनेश्वर में भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के तत्वावधान में आयोजित 21वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह में दिये गये अवार्ड
भुवनेश्वर: टाटा स्टील के ओर, माइंस ऐंड क्वैरीज (ओएमक्यू) डिवीजन और फेरो एलॉयज ऐंड मिनरल्स डिवीजन (एफएएमडी) ने भुवनेश्वर में हाल में संपन्न 21वें खान पर्यावरण व खनिज संरक्षण सप्ताह पर्यावरण प्रबंधन और खनिज संरक्षण में उत्कृष्टता के लिए विभिन्न श्रेणियों में कुल 20 अवार्ड जीते। यह अवार्ड 19 जुलाई, 2019 को भुवनेश्वर में भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के तत्वावधान में आयोजित 21वें खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण (एमईएमसी) सप्ताह, 2018-19 के समापन दिवस समारोह में दिये गये।
ओएमक्यू डिवीजन के जोडा ईस्ट आयरन माइन और काटामाटी आयर माइन ने कुल 6 अवार्ड जीते, जबकि एफएएमडी के जोडा वेस्ट आयरन ऐंड मैंगनीज माइन, बामेबारी आयरन ऐंड मैंगनीज माइन, तिरिंगपहाड़ आयरन ऐंड मैंगनीज माइन और सुकिंदा क्रोमाइट माइन ने कुल 14 अवार्ड जीते। ये अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में, जैसे- समग्र प्रदर्शन, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास, पुनर्जीवन और पुनर्वास, खनिज संरक्षण, अपशिष्ट डंप प्रबंधन, खनिज बेनेफिसिएशन, प्रचार और प्रचार आदि में मिले हैं।
श्री राजेश पटेल, चीफ, माइनिंग (सुकिंदा), टाटा स्टील के नेतृत्व में ओएमक्यू और एफएएमडी के यूनियन नेताओं के साथ कंपनी के वरीय अधिकारियों की एक टीम ने गणमान्य व्यक्तियों से पुरस्कार प्राप्त किया।
श्री राजेश पटेल, चीफ, माइनिंग (सुकिंदा), टाटा स्टील के नेतृत्व में ओएमक्यू और एफएएमडी के यूनियन नेताओं के साथ कंपनी के वरीय अधिकारियों की एक टीम ने गणमान्य व्यक्तियों से पुरस्कार प्राप्त किया।
डॉ. के राजेश्वर राव (आईएएस), अतिरिक्त सचिव और महानियंत्रक (आई/सी), भारतीय खान ब्यूरो, खान मंत्रालय, भारत सरकार समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर श्री दीपक मोहंती (आईएफएस), खान निदेशक, ओडिशा, श्री देवीदत्त बिस्वाल (आईएफएस), सदस्य सचिव, राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा, श्री पीयूष नारायण शर्मा, सीओएम व मुख्य खान नियंत्रक (आई/सी), भारतीय खान ब्यूरो, केंद्रीय खान मंत्रालय और श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, खान नियंत्रक (ईजेड), भारतीय खान ब्यूरो, केंद्रीय खान मंत्रालय आदि भी उपस्थित थे।
Comments are closed.