Tata Steel Foundation :निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का शुभारंभ

200
AD POST

जामाडोबा: टाटा स्टील फाउंडेशन ने शंकर नेत्रालय के सहयोग से मालकेरा कम्युनिटी सेंटर में निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर आयोजित किया। वित्तीय वर्ष 2025 का यह पहला शिविर दो चरणों में आयोजित किया गया है—पहला चरण (स्क्रीनिंग) 10 से 13 फरवरी तक आयोजित हुआ, जबकि दूसरा चरण (शल्य चिकित्सा) 14 से 18 फरवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा।

मालकेरा कम्युनिटी सेंटर में आज निःशुल्क मोतियाबिंद शिविर का उद्घाटन किया गया। शत्रुघन महतो (बाघमारा के विधायक) इस अवसर के मुख्य अतिथि थे। शिविर के स्क्रीनिंग चरण में 770 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 250 मरीजों में शल्य चिकित्सा की आवश्यकता पाई गई। इन सर्जरी का संचालन डॉ. सुजॉय सरकार और डॉ. आहाना सेन (शंकर नेत्रालय) द्वारा 14 से 18 फरवरी के बीच किया जाएगा।

AD POST

इस अवसर पर शत्रुघन महतो (बाघमारा के विधायक), संजय राजोरिया (जनरल मैनेजर), नरेंद्र कुमार गुप्ता (चीफ, जामाडोबा ग्रुप), विकाश कुमार (चीफ, सिजुआ ग्रुप), डॉ आलोक कुमार (चीफ मेडिकल ऑफिसर, टाटा मेन हॉस्पिटल जामाडोबा), सुजीत कुमार झा (सीनियर एरिया मैनेजर, सिक्योरिटी), विकाश कटारिया (मैनेजर, सिक्योरिटी), झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, राजेश कुमार (यूनिट लीड, टाटा स्टील फाउंडेशन), सागरिका गुप्ता (मैनेजर, टाटा स्टील फाउंडेशन), और बिनोद रजक (मुखिया, मलकेरा) सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

टाटा स्टील फाउंडेशन अपने पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा पहल के रूप में हर साल शंकर नेत्रालय के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद शिविरों का आयोजन करता है। पिछले सात वर्षों में, इस पहल के तहत 10,379 से अधिक मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 3,353 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरदराज के गांवों में रहने वाले बुजुर्गों को मोतियाबिंद जैसी समस्याओं से राहत दिलाना है। सभी जांच और सर्जरी की सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क हैं, जो मोबाइल आई सर्जिकल यूनिट (MESU) के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह अत्याधुनिक इकाई शंकर नेत्रालय, चेन्नई और IIT मद्रास के संयुक्त प्रयास से विकसित की गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

02:38