बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर ,10 मार्च
जमशेदपुर में अपराधिक घटनाओ में लगातार वृद्धि हो रही है पुलिस इसे रोकने में असफल रह हो रही है ।एक बार फिर बीते रात अपराधियों ने अपने दुस्साहस को दिखाते हुए टाटा स्टील के अधिकारी को गोली मार दी ।वो भी इस घटना को अंजाम झारखंड के पुर्व मुख्यमंत्री अंर्जुन मुंडा के अवास के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया । बताया जाता है कि सोमवार की रात रत्नेश राज घोड़ाबांधा स्थित अपने मित्र टेल्को सेक्टर मार्केट में क्लीनिक चलानेवाले डेंटल सर्जन डॉ आनंद से मिलने गए थे। उन्होंने घोड़ाबांधा स्थित डॉ आनंद के गुरुकृपा अपार्टमेंट के पास जैसे ही अपनी टोयोटा कार (जेएच 05 टी 6295) रोकी, अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। उधर गोली की आवाज सुन कर डॉ आनंद सहित फ्लैट में रहनेवाले लोग नीचे उतरे। इधर अपराधियों की गोली से घायल रत्नेश खुद चल कर डॉ आनंद के पास पहुंचे और उन्हें गोली लगने की जानकारी दी। रत्नेश के मित्र डॉ आनंद ने स्थानि लोगों के सहयोग से उन्हें आननफानन में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया।जहाँ उनकी स्थिति गंभीर है .एसएसपी हेमत बी होमकर ने बताया कि टाटा स्टील के मैनेजर रत्नेश राज को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने 7.65 बोर का तीन खोखा बरामद किया है। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही हैं.

