Tata Motors ने देश में यात्रा की परिभाषा को बदला है-विक्की कौशल 

0 216
AD POST
मुंबई (अनिल बेदाग): भारत की अग्रणी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहनों की श्रृंखला के लिए बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। विविध भूमिकाओं में नज़र आने और परंपराओं को तोड़ने के जुनून के लिए पहचाने जाने वाले विक्की की यात्रा टाटा मोटर्स के नवाचार, उत्कृष्टता और प्रगति जैसे मूल्यों से मेल खाती है।
विक्की कौशल के स्टारडम की यात्रा, दृढ़ता, प्रामाणिकता और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने की उनकी इच्छा का परिणाम है। ये गुण टाटा मोटर्स के उस दृष्टिकोण से मेल खाते हैं जो मोबिलिटी के भविष्य को नए आयाम देने के लिए प्रयासरत है। कंपनी लगातार डिज़ाइन, प्रदर्शन और तकनीक की सीमाओं को आगे बढ़ा रही है, और विक्की के साथ यह साझेदारी पुराने ढर्रों को तोड़ने की साझा सोच को उजागर करती है। जैसे विक्की ने अपनी सादगीपूर्ण शुरुआत से एक सुपरस्टार बनने तक का सफर तय किया, वैसे ही टाटा मोटर्स ने भी विकास और नवाचार के साथ अपनी अलग पहचान बनाई है।
AD POST
इस साझेदारी की शुरुआत टाटा मोटर्स के बिल्कुल नए मिड-एसयूवी, टाटा कर्व के प्रचार अभियान ‘टेक द कर्व’ से इस आईपीएल सीजन में होगी। यह अभियान दर्शाता है कि कर्व सिर्फ़ एक कार नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, साहस और दिल की सुनने का प्रतीक है। यह ज़िंदगी के मोड़ों को अपनाने और भीड़ से हटकर चलने की प्रेरणा देता है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी श्री विवेक श्रीवत्स ने इस अवसर पर कहा, “टाटा मोटर्स में हम लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं और उत्कृष्टता के नए मानक तय कर रहे हैं। हम पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में परिवर्तन का नेतृत्व कर रहे हैं। हमें विक्की कौशल का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जिनके मूल्यों में सच्चाई और सकारात्मक परिवर्तन हमारे दृष्टिकोण से मेल खाते हैं। विक्की और टाटा मोटर्स दोनों को ही भारत पर गर्व है। ‘मेक इन इंडिया’ के तहत हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए विश्वस्तरीय वाहन बना रहे हैं, जैसे विक्की वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते हैं। ‘टेक द कर्व’ अभियान उन लोगों को सम्मान देता है जो अपना रास्ता खुद बनाते हैं। हमें विश्वास है कि यह सहयोग हमारे ग्राहकों और विक्की के प्रशंसकों को समान रूप से पसंद आएगा।”
इस साझेदारी को लेकर विक्की कौशल ने कहा, “टाटा मोटर्स जैसी भारतीय ब्रांड के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। इस ब्रांड ने देश में यात्रा की परिभाषा को बदला है। नवाचार और बदलाव के प्रति टाटा मोटर्स की प्रतिबद्धता मेरे अपने जुनून से मेल खाती है। ‘टेक द कर्व’ अभियान अपने दिल की सुनकर जीवन में चुनौतियों को अपनाने और खुद का रास्ता बनाने का प्रतीक है। मैं टाटा मोटर्स परिवार के साथ मिलकर नवोन्मेषी प्रोजेक्ट्स पर काम करने और यह कहानी दुनिया तक पहुंचाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

13:56