जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा टाटा स्टील समुह की कम्पनी जेमीपोल के साथ मिलकर 29 जुलाई 2021 गुरुवार को टाटा समुह के चेयरमैन भारत रत्न जे.आर.डी. टाटा की 117वीं जयंती पर रक्तदान के साथ उन्हें नमन किया जायेगा। साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 9 बजे जेमीपोल के प्रबंध निदेशक श्री पी.एस. रेड्डी तथा रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह तथा अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में दीप जलाकर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने नियमित रक्तदाताओं से इस अवसर पर रक्तदान करने का आग्रह किया। रक्तदान शिविर में आने वाले रक्तदाताओं से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने आग्रह किया है कि वे कोविड-19 नियमों का पालन करें, मुख्यतः मास्क पहने, सुरक्षित दूरी का पालन करे व साबुन से या सेनीटाईजर से हाथ साफ रखें। वैक्सीन लेने के 14 दिन बाद ही रक्तदान करें।
Comments are closed.