अजीत कुमार,जामताड़ा.18 मार्च
अगर प्रत्याशी का पब्लिक रेपो नहीं रहेगा तो चुनावी गणित फेल हो
जायेगा,चाहे वो किसी भी दल का प्रत्याशी हो. झाविमो १४ सीट पर चुनाव
लड़ेगी और ६ सीट पर जीत अभी तय है. सीट का आंकड़ा परिणाम आने तक बढेगा. यह
दावा किया है जमशेदपुर सांसद डॉ अजय कुमार ने. उन्होंने देवघर जाने के
क्रम में जामताड़ा में मीडिया के समक्ष कही. डॉ. अजय ने कहा की झाविमो एक
वास्तविक डेमोक्रेटिक पार्टी है जहाँ कार्यकर्ता नेता का बैग नहीं ढोते
है. सबको सामान नजर से देखा जाता है. दुमका लोकसभा से पार्टी सुप्रीमो
बाबूलाल मरांडी की जीत का दावा करते हुए कहा की शिबू सोरेन १५-२० वर्षो
से एक्टिव पॉलिटिक्स से कट गए है. जनता भविष्य के बारे में सोचती है उसे
पता है किसको वोट देना है. बाबूलाल मरांडी ने संथाल परगना में जनहित के
लिए आन्दोलन किया है. नमो फैक्टर के बावत उन्होंने कहा की झारखण्ड में
नमो फैक्टर काम नहीं करेगा और न ही यहाँ चर्चा में है. क्षेत्रीय पार्टी
जहाँ है वाहन का विकास दर बेहतर है. जनता की समस्या और क्षेत्र के विकास
को जितना बेहतर क्षेत्रीय पार्टी समझ सकती है उतना दिल्ली की गद्दी पर
बैठा कोई बहरी नहीं समझ सकता.
झारखण्ड के पिछड़ने का कारण उन्हीने भ्रस्ट्राचार बताया और अर्जुन मुंडा के
कार्यकाल को मधु कोड़ा से ज्यादा भ्रष्ट करार दिया।
Comments are closed.