जमशेदपुर।
यात्रियो की भीर को देखते हुए रेलवे ने आठ नवबंर को एक ओर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सिर्फ वन स्पेशल होगी। उक्त ट्रेन का नबंर 08005 होगा। जो टाटा से सुबह 10.10 मिनट में प्रस्थान करेगी। रात के 10.30 मिनट में दरभंगा पहुंचेगी और पांच मिनट रुकने के बाद 10.35 में सीतामंढी के लिए प्रस्थान कर जाएगी।और रात के 11.55 मिनट सीतामंढी पहुंचेगी। इसका ठहराव टाटा. चाण्डिल,पुरुलिया. जयचण्डीपहाड. आसनसोल.चित्तरंजन , मधुपुर.जेसीडीह,झाझा, लखीसराय,बरौनी, दलसिंहसराय,समस्तीपुर,लहेरियासराय,दरभंगा और समस्तीपुर होगा। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे।जिसमे स्लीपर क्लास के आठ.समान्य क्लास –9, दो एक्स एल आर,एसी -2 और बीपी 1 कोच होगें।
Comments are closed.