जमशेदपुर।
यात्रियो को मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा नगर से छपरा ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेलवे के द्रारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। हालाकि यह ट्रेन सप्ताह मे चार दिन चलेगी। और पद्रह फेरे लगाएगी। बीस कोच वाली इस ट्रेन में सांमान्य कोच सात. स्लीपर कोच -8 , एसी के तीन कोच और दो एस एल आर होगें।
रेलवे के द्रारा जारी अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन 5 नवबंर को टाटा से सप्ताह मे चार दिन सोमवार . मंगलवार , गुरुवार और शुक्रवार को रात के 9.25 मिनट में चलेगी। और दुसरे दिन शाम के 4.25 मिनट में छपरा पहुंचेगी।
उसी तरह छपरा से यह ट्रेन सात नवबंर से बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 12.35 में रवाना होगी।जो दुसरे दिन सुबह 6.35 में टाटानगर पहुंचेगी।
इसका ठहराव 18181-18182 टाटा- छपरा -टाटा की तरह अन्य स्टेशन में होगा। इस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियो को कोविड के नियम का पालन करना होगा।
