जमशेदपुर।
सांसद बिद्युत बरण महतो ने आज केन्द्रीय रेल राज्य सुरेश अंगाडी से मुलाक़ात की एवं अपने संसदीय क्षेत्र की रेल संबंधी माँगो से अवगत कराया ।मुलाक़ात के दौरान रेल मंत्री ने सांसद श्री महतो को बताया की उनका और उनके संसदीय क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण माँग पूरी हो गई है।टाटा से राँची के लिए एक्सप्रेस ट्रेन की माँग स्वीकृत कर ली गई है।जल्द ही इसका विधिवत शुरूआत कर दी जाएगी।यह ट्रेन टाटा – पुरूलिया -कोटसिला -नामकुम होते हुए राँची जाएगी। सांसद ने रेल मंत्री सहित रेलवे के तमाम अधिकारियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके ओर से जमशेदपुर लोकसभा की जनता को दूसरे सत्र की पहली सौग़ात है। इस ट्रेन के लिए वे लम्बे अरसे से प्रयासरत थे।
Comments are closed.