रांची-कोहरे के कारण रद्द हुई ट्रेनो का पुन परिचालन शुरु करने की घोषणा की रेलवे

54

रांची।
अत्याधिक ठंड मे पड़ने वाले कोहरे के कारण रद्द की गई ट्रेनो को पुन परिचालन करने का निर्णय दक्षिण पूर्व रेलवे ने लिया है। इस सदर्भ मे दक्षिण पूर्व रेलवे ने सबंधित स्टेशनो पर अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक जिन 9 जोड़ी ट्रनो को कोहरे और धुंध के कारण रद्द किया गया था। उसे पुन बहाल किया जा रहा है। हालाकि भुवनेश्वर राजधानी और पुरी- हरिद्वारा उत्कल एक्सप्रेस को पुन चलाने की घोषमा पहले ही कर दी गई थी।
Train No. and Name Restored o¬n and from
12873 हटिया- आनन्द विहार झारखंड र्स्वण जयंती एक्सप्रेस (भाया बरकाकना) 08.02.16
12874 आनन्द विहार – हटिया झारखंड र्स्वण जयंती एक्सप्रेस (भाया बरकाकना) 09.02.16
12101 लोकमान्य तिलक- हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 09.02.16
12102 हावड़ा – हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 10.02.16
15027 हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 09.02.16
15028 गोरखपुर- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस 08.02.16
18101 टाटानगर- जम्मुतवी एक्सप्रेस 08.02.16
18102 जम्मुतवी- टाटानगर एक्सप्रेस 11.02.16
18109 राउलकेला- मुरी –जम्मुतवी लिकं एक्सप्रेस 08.02.16
18110 जम्मुतवी –मुरी –राउलकेला लिकं एक्सप्रेस 10.02.16
18181 टाटानगर- छपरा एक्सप्रेस 08.02.16
18182 छपरा- टाटानगर एक्सप्रेस 09.02.16
18183 टाटानगर- दानापुर एक्सप्रेस 08.02.16
18184 दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस 08.02.16
18621 पटना- हटिया पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 08.02.16
18622 हटिया- पटना पाटलीपुत्र एक्सप्रेस 08.02.16
18623 राजेद्रनगर- हटिया एक्सप्रेस 08.02.16
18624 हटिया- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 08.02.16

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More