जमशेदपुर – टांगराईन के प्रधानाध्यापक की अभिनव पहल बच्चों ने समझा हाट, मंडी व मॉल का ‘बाजार’

70

पोटका। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरबिंद तिवारी ने अभिनव पहल करते हुए विद्यार्थियों को आज हाट, मंडी एवं मॉल का शैक्षणिक भ्रमण कराया। बच्चों को ‘बाजार’ समझाया।मुद्रा, विनिमय, व्यापार, लागत मूल्य, क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य, लाभ, हानि, संग्रह, गोदाम आदि शब्दावली को व्यावहारिक रूप से समझाया।उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के 40 बच्चों ने हल्दीपोखर हाट, परसुडीह, कृषि बाजार समिति तथा पी एम मॉल का शैक्षणिक भ्रमण किया।इस दौरान पाँच-पाँच बच्चों का ग्रूप बनाया गया। बच्चों ने ग्रूप में हल्दीपोखर हाट में बिक्री होनेवाले सामान तथा बाजार की खूबियो को समझा। इसके बाद उन्हें परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति की मंडी में ले जाया गया।वहाँ बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप ने बच्चों को हाट व बाजार के इतिहास तथा बाजार समिति की कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी दी। बच्चों ने वहाँ अनाज संग्रह तथा मंडी के थोक व्यापारियों से भी बातचीत की

इसके बाद सभी बच्चे पी एम मॉल गये। वहाँ की दुकानों का अवलोकन किया। इस दौरान उनके साथ पी एम मॉल के अधिकारी तथा सेंटर फॉर वर्ल्ड़ सॉलिडेरिटी  के राजेश झा, सुरभि शर्मा, राहुल सिंह, आनंद महतो,  आदि उपस्थित थे।मालूम हो कि सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी की ओर इस शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रायोजन किया गया। सी.डब्ल्यू.एस. से सहयोग से विद्यालय के 80 बच्चों को हीरो बनाया गया है। इन बच्चों ने विद्यालय के साथ-साथ अपने-अपने घरों में भी पोषण वाटिका का निर्माण किया है।शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय प्रबंधन समिति के उज्ज्वल मंडल तथा अन्य शामिल थे।उ.म.वि. टांगराईन में लगातार कार्यक्रम हो रहे हैं।ज्यादातर कार्यक्रम शनिवार व रविवार को विद्यालय अवधि के बाद होते हैं। ग्रामीणों की सक्रिय सहभागिता से विद्यालय पूरे प्रखंड में अपनी अलग पहचान बना चुका है।

मंडी में लगी संजय सर की क्लास

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के 41 बच्चों को हाट व बाजार के इतिहास तथा बाजार समिति की कार्य प्रणाली के संबंध में जानकारी देते हुए बाजार समिति के सचिव संजय कच्छपकृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव संजय कच्छप पूरी तरह अघ्यापक की भूमिका में थे। उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के बच्चों को मुद्रा के आविष्कार, बाजार के प्रकार, बाजार समिति की कार्य प्रणाली, किसानों की समस्या तथा उनके हितों की रक्षा में प्रशासन की भूमिका आदि की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व की भी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ भी बनिए, लेकिन ईमानदारी से अपने का कर्तव्य का निर्वाह करिए।दूसरों की यथा संभव मदद करिए।उन्होंने बच्चों के साथ बस मे बैठकर गाइड की तरह मंडी का अवलोकन कराया ।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविेद तिवारी, विद्यालय प्रबंधन समिति के उज्ज्वल मंडल उपस्थित थे।

बच्चों ने किया पी एम माॅल का भ्रमण

उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के बच्चों ने पी एम माॅल का भी भ्रमण किया। माॅल के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बच्चों को साथ लेकर पूरे माॅल का भ्रमण कराया। बच्चों को चाकलेट भी दिया। बच्चों ने पी एम माॅल में सेंटर फाॅर वल्र्ड सोलिडरिटी की ओर से आयोजित मास्टर सेेफ प्रतियोगिता को भी देखा।परे श्ैाक्षणिक भ्रमण को सी डब्ल्यू एस के सहयोग से आयोजित किया गया। इस दौरान उनके साथ सेंटर फॉर वर्ल्ड़ सॉलिडेरिटी  के राजेश झा, सुरभि शर्मा, राहुल सिंह, आनंद महतो,  आदि उपस्थित थे।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More