जमशेदपुर।साकची स्थित विवेकानंद उच्च विद्यालय एवं साकची उच्च विद्यालय मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्बंधित प्रध्यानाध्यापक के अध्यक्षता मे स्कूल क्विज का आयोजन किया गया।जिला NTCP परामर्शी मौसुमी चटर्जी ने बच्चों को तम्बाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया और तम्बाकू जनित रोगों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू उत्पाद मे लगभग 4000 जहरीले पदार्थ रहते है और उनके सेवन करने से कैंसर के अलावा बालों का झड़ना, गैंग्रीन, पेट के अलसर, मोतियाबिंद, विकृत शुक्राणु इत्यादि रोग भी हो सकता है।उनके बाद जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन ने COTPA-2003 के विभिन्न धाराओं एवं अर्थदंड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि COTPA-2003 के धारा 6 B के तहत कोई भी शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर तम्बाकू के किसी भी प्रकार के उत्पाद की बिक्री पर रोक है तथा उसके लिए अर्थ दंड का भी प्रावधान है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही COTPA-2003 कानून को सख्ती से पूरे जिले मे लागू किया जायेगा। अंत मे Social Worker-TCC, कुंदन कुमार ने बहुत ही सरल एवं मनोरंजक तरीके से तम्बाकू से संबंधित दुष्प्रभाव और आंकड़े प्रस्तुत किया।उन्होंने बताया कि आज कल के बच्चे गलत संगत के चलते तम्बाकू उत्पाद के चंगुल में फंस जाते हैं और अपने भविष्य बरबाद कर रहे हैं। उनहोंने बताया कि जिले में जल्द ही तम्बाकू छोड़ने वालों के लिए तम्बाकू मुक्ति केंद्र की स्थापना की जाएगी।बच्चों ने भी बड़े ही ध्यानपूर्वक सुने एवं सपथ भी लिए कि “हम मे हैं दम,तम्बाकू को न कहें हम”।अंत में बच्चों के बीच प्रतियोगिता का अयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया।सभी विजेताओं को प्रध्यानाध्यापक जी ने अपने कर-कमलों से पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम का अंत साकची उच्च विद्यालय के प्राचार्य के बहुत ही सुंदर एवं प्रेरणादायक वचन से हुई।इसको सफल बनाने में स्कूल के बच्चे,शिक्षक गण और कर्मचारियों का भी योगदान रहा।
