जमशेदपुर -सूर्यधाम तालाब घाट पर नहीं होगा छठ व्रत का कार्यक्रम, सरकार के आदेश के बाद लिया गया निर्णय।
जमशेदपुर । कोविड-19 के मद्देनजर छठ महापर्व पर झारखंड सरकार के आये मार्गदर्शन को देखते हुए सिदगोड़ा स्थित सूर्यधाम के तालाब घाट पर छठ व्रत पर कोई आयोजन नहीं होगा। यह जानकारी देते हुए सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार ने कोविड माहामारी को देखते हुए छठ महापर्व पर जो गाइडलाइन जारी किया है उसके अनुसार नदी, लेक, डैम या तालाब के छठ घाट पर छठ महापर्व के दौरान किसी तरह के कार्यक्रम करने की मनाही है। सरकार ने लोगों से अपने घरों में ही यह महापर्व मनाने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि सूर्य मंदिर कमिटी की पिछली बैठक में यह तय किया गया था कि छठ व्रत में कोविड-19 का मार्गदर्शन मिलने के बाद ही सूर्यधाम स्थित तालाब पर छठ करने से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जायेगा। विगत 15 नवंबर को राज्य सरकार के आपदा विभाग द्वारा जारी आदेश का अनुपालन करते हुए सूर्य धाम तालाब घाट पर छठ व्रत का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया है।
Comments are closed.