छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड क्षेत्र के ठूठी पंचायत के पूर्व जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार मेहता को पूनः रालोसपा के प्रदेश संगठन सचिव मनोनीत किया गया है । श्री मेहता को प्रदेश संगठन सचिव बनाये जाने पर प्रखंड वासी सहित पंचायत वासियों ने खुशी जहीर की है । श्री मेहता ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भूपदेव चौधरी के सहमति से उन्हें रालोसपा के परदेश संगठन शाचिव मनोनीत किया गया है । श्री मेहता को पार्टी के प्रदेश संगठन मनोनीत किये जाने पर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश मुख्या , विजय मेहता , इनर्जित सिंह ,लेखेन्दर सिंह ,सकलदेव मंडल , गुरु दयाल मेहता , रामचंद्र मेहता ,प्रशांत मेहता , प्रमोद मेहता ,मोहम्मद खेरून , मोहम्मद ईनुश , मोहम्मद राजा , हीरालाल मेहता , समाजसेवी संतोष मेहता आदि ने खुशी जहीर की है ।
Comments are closed.