Indian Railways IRCTC :बिलासपुर एवं काचेगुडा के मध्य 08 फेरों के लिए सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

0 13
AD POST
बिलासपुर –
ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान बिलासपुर एवं  काचेगुडा के मध्य यात्रा करने वाले रेल  यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के द्वारा एक सुपर फास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 फेरों के लिए चलाई जा रही है ।
यह ट्रेन बिलासपुर से काचेगुडा के लिए गाड़ी संख्या 08263 के साथ दिनांक 12, 19, 26 मई एवं 02 जून 2025 को  प्रत्येक सोमवार को चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी काचेगुडा से बिलासपुर के लिए  गाड़ी संख्या 08264  के साथ दिनांक 13, 20, 27 मई एवं 03 जून 2025 को प्रत्येक मंगलवार को चलेगी ।
AD POST
यह ट्रेन 01 एसी – 1, 02 एसी-1, 03 एसी- 2, 01 एसी कुर्सीयान, 09 स्लीपर, 02 एसएलआरडी  एवं 06 जनरल कोच सहित 22 कोचों के साथ चलेगी ।
इस गाड़ी की विस्तृत समय-सारणी इस प्रकार है:-
1. दिनाँक – 12, 19, 26 मई एवं 02 जून 2025 प्रत्येक सोमवार को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर – काचेगुडा समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 10.05 बजे रवाना होकर भाठापारा आगमन 10.43 बजे प्रस्थान 10.45 बजे, रायपुर आगमन 11.40 बजे प्रस्थान 11.45 बजे, दुर्ग आगमन 12.40 बजे प्रस्थान 12.45 बजे, राजनांदगांव आगमन 13.09 बजे प्रस्थान 13.11 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 13.34 बजे प्रस्थान 13.36 बजे, गोंदिया आगमन 14.35 बजे प्रस्थान 14.45 बजे, वडसा आगमन 15.58 बजे प्रस्थान 16.00 बजे, बलहारशाह आगमन 18.45 बजे प्रस्थान 18.55 बजे, सिरपुर कागजनगर आगमन 19.43 बजे प्रस्थान 19.45 बजे, मंचिर्याल आगमन 20.23 बजे प्रस्थान 20.25 बजे, रामगुंडम आगमन 20.48 बजे प्रस्थान 20.50 बजे, काजीपेट आगमन 22.03 बजे प्रस्थान 22.05 बजे, चरलापल्ली आगमन 23.50 बजे प्रस्थान 23.55 बजे, मलकाजगिरी आगमन 00.38 बजे प्रस्थान 00.40 बजे एवं काचेगुडा 01.30 बजे पहुचेगी ।
2. दिनाँक 13, 20, 27 मई 03 जून 2025 प्रत्येक मंगलवार को काचेगुडा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 काचेगुडा – बिलासपुर समर स्पेशल साप्ताहिक एक्सप्रेस जचेगुडा से 04.30 बजे रवाना होकर मलकाजगिरी आगमन 04.43 बजे प्रस्थान 04.45 बजे, चरलापल्ली आगमन 05.28 बजे प्रस्थान 05.30 बजे, काजीपेट आगमन 07.08 बजे प्रस्थान 07.10 बजे, रामगुंडम आगमन 08.18 बजे प्रस्थान 08.20 बजे, मंचिर्याल आगमन 08.38 बजे प्रस्थान 08.40 बजे, सिरपुर कागजनगर आगमन 09.58 बजे प्रस्थान 10.00 बजे, बलहारशाह आगमन 11.45 बजे प्रस्थान 11.55 बजे, वडसा आगमन 14.30 बजे प्रस्थान 14.35 बजे, गोंदिया आगमन 16.15 बजे प्रस्थान 16.25 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 17.28 बजे प्रस्थान 17.30 बजे, राजनांदगांव आगमन 18.05 बजे प्रस्थान 18.07 बजे, दुर्ग आगमन 18.50 बजे प्रस्थान 18.55 बजे, रायपुर आगमन 19.30 बजे प्रस्थान 19.35 बजे भाठापारा आगमन 20.25 बजे प्रस्थान 20.27 बजे एवं बिलासपुर 21.35 बजे पहुचेगी ।
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:55