सोनू कुमार भगत
छातापुर (सुपौल ) ।
शनिवार को खरना के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में छठ व्रत को लेकर लोगों में उत्साह परवान चढ़ गया है। चार दिवसीय इस महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों द्वारा दिन भर खरना का उपवास रखा गया। देर संध्या में अपने घरों में इष्ट देव की पूजा अर्चना के बाद व्रतियों ने भोजन ग्रहण किया.तथा उनके परिजनों ने भी खरना का प्रसाद खाया । खरना संपन्न होने के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया. उपवास की समाप्ति सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही होगा.। आज रविवार को श्रद्धालु डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान करेंगे । जबकि सोमवार 7 नवम्बर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य प्रदान कर जीवन मंगल की कामना करेंगे । पर्व को लेकर छठ घाट सज धज का तैयार है । बिभिन्न घाटो पर छठी मैया के गीत सुबह से ही गूंज रहे है । जिससे माहौल भक्तिमय बना हुआ है । घाटो को सजाने सवारने में श्रद्धालु स्वंय तत्पर बने दिखे । मुख्यालय स्थित नहर के छठ घाट पर स्थीनय संजय कुमार भगत ,रवि रौशन कुमार ,मुकेश कुमार ,संतोष कुमार ,सोनू कुमार ,सौरभ कुमार आदि सक्रीय दिखे ।
