सुपौल – अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी

87
AD POST

छातापुर। सुपौल। सोनू कुमार भगत
सुपौल जिले ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मधुबनी वार्ड 6 में मिरचैया नदी के समीप एक नहर में 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात लाश की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं लाश मिलने की खबर मिलते ही आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया, लेकिन छानबीन में उसके जेब से एक सौ रुपया का नेपाली नोट निकला है, जबकि अन्य कोई प्रमाण नहीं मिला है। शव को देखने के बाद लोगों ने बताया कि मृत व्यक्ति क्षेत्र के बाहर का है। शव मिलने के दौरान उसके पास से गमछे में बंधे कुछ देशी शराब भी मिले है। जिसके आधार पर लोगों ने शराब के नशे में पानी में डूबने की आशंका जताया है, जबकि जहां शव बरामद हुआ है, उस नहर में सिर्फ घुटने भर पानी है और घटनास्थल से महज दो सौ मीटर की दूरी पर झंगड़ाही टोला है।

AD POST

बहरहाल, सूचना मिलने पर ललितग्राम ओपी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई। सुबह करीब 5 बजे ग्रामीणों ने मवेशी चराने के दौरान शव को देखा, जिसके बाद आसपास गांव के लोगों को इसकी जानकारी दिया। देखते-ही-देखते लाश मिलने की खबर इलाके में आग तरह फैल गई। मृतक उजला रंग का शर्ट और लुंगी पहना हुआ है। लोगों का कहना है कि पानी भरा होने से शाम के बाद बहुत कम लोग इस रास्ते से चलते हैं। हालांकि झंगड़ाही टोला होने के चलते एक्का दुक्का लोग ही इस रास्ते से जाते हैं। वहीं लोगों ने यह भी आशंका जताया कि किसी ने इसकी हत्या कर यहां फेंक दिया है। शव को पानी से निकालने के बाद उसके नाक से ब्लड का रिशाव हो रहा था। फिलहाल ललितग्राम ओपी पुलिस शव को कब्जे में कर शिनाख्त में जुट गई है। इस संदर्भ में ओपी अध्यक्ष शुभनारायन तिवारी ने बताया कि शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। इस बाबत आसपास के इलाके में सूचना दे दी गई है। वहीं शव को पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेजा गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More