सुपौल।रवि रौशन/सोनू भगत
सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत स्थित कोशलीपट्टी गांव यादव टोला वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार दोपहर 03:30 बजे बिजली तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोशलीपट्टी यादव टोला के समीप बिजली ट्रांसफार्मर से 50मीटर दुरी के समीप जगदेव यादव उम्र 40 वर्ष पिता स्वर्गीय सुखाय यादव बांस वृक्ष के नीचे छांव में बैठे हुए थे। कि अचानक बिजली तार मे सॉट लगने से तार जलकर जगदेव यादव के शरीर पर गिरने से मौके पर उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों के बीच कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना पिपरा थाना को दी गई सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे जांच में जुट गई शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया।
Comments are closed.