छातापुर |सुपौल।सोनू कुमार भगत छातापुर में गुरुवार को ठनका की चपेट के आने से एक 48 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि महिला अपने खेत मे घास काटने गयी थी इसी दौरान बारिश के क्रम में ठनका गिरी जिसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी। मृतका महिला जितनी देवी सदर पंचायत के वार्ड 10 निवासी तारान्द मंडल की पत्नि है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार को 10 बजे के लगभग जितनी देवी घर से कुछ दूर स्थित रानी पट्टी नहर के समीप मवेशी के लिये घास लेने गयी थी। इसी दौरान आधे घंटे के बारिश के क्रम में आकाश बिजली भी उक्त खेत मे गिर गयी जिसमे जितनी देवी घास काट रही थी। ठनका की चपेट में आने से जितनी खेत मे ही गिर गयी थी। उधर बारिश खत्म होने के बाद भी जितनी देवी के घर नही पहुंचने पर उनके परिजनों ने खेत जाकर देखा तो जितनी देवी खेत मे पड़ी दिखी। इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिये पीएचसी लाया। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद मृतिका के घर कोहराम मच गया है।
