सुपौल।सोनू कुमार भगत

सुपौल जिले के पिपरा प्रखंण्ड के रामनगर पंचायत में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ पड़ी।श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार की शाम मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण युवा नाटक कला परिषद रामनगर के द्वारा मध्य विद्यालय रामनगर के प्रांगण में जागरण का आयोजन किया गया।जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय इंजीनियर गजेंद्र साह के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेला से आपसी भाईचारे का संबंध बढ़ता है। एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। आपसी भेदभाव को बुलाकर मेला लगाने में सहयोग करें। इसके बाद मुरलीगंज मधेपुरा से आई तूफ़ान म्यूजिकल ग्रुप मुरलीगंज के द्वारा मैया जागरण की प्रस्तुति किया गया। गायिका आरती सिन्हा के द्वारा भजन की शुरुआत छनन छनन मैया बाजे पैरों की पायल ,एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा, जैसे गीतों से खूब तालियां बटोरी। वहीं इनके द्वारा गाए गए मैथिली भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को पूरी रात झूमने पर विवश कर दिया। महिला कलाकार आदित्य महिमा, मुस्कान राज, चांदनी एवं पायल के द्वारा नृत्य किया गया। इन कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। एवं इन गीतों पर रात भर श्रोता झूमते रहे अपने एक से एक भक्ति में गीतों से दर्शकों को मन मुग्ध कर दिया।उधर,छातापुर प्रखंड के डहरिया, तिलाठी, कटही, बलुआ आदि स्थानों पर भी प्रतिमा स्थापित कर भव्य मेले का आयोजन किया गया है।