सोनू कुमार भगत छातापुर, सुपौल।
भीमपुर थाना के एसएच 91 पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के महज पांच सौ मीटर की दूरी पर शनिवार दोपहर को तेज रफ्तार की एक बस के चपेट में आने से एक युवक की मौके पर मौत हो गयी। घटना 11 बजे की बतायी जा रही है। इस दर्दनाक घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि बस से ठोकर लगने से युवक की मौत हो गयी लेकिन घटना स्थल पर रुकने के बजाय बस लेकर मौके से भाग निकला। लेकिन कुछ लोग बस का पीछा करते हुए बलुआ के रेफरल हॉस्पिटल के पास खदेड़ कर पकड़ लिया। लेकिन तब तक चालक व कंडक्टर भागने में सफ़ल रहा जबकि खलासी लोगों की पकड़ में आ गया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने भीमपुर एसएच 91 छातापुर बीरपुर के मुख्य मार्ग को जामकर मुआवजे की मांग करने लगे।वहीं सूचना मिलने पर स्थानीय भीमपुर, छातापुर, बलुआ और ललितग्राम ओपी थाना पुलिसअपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया ।लेकिन आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। जानकारी के अनुसार भीमपुर वार्ड 9 के चौहान टोला निवासी दिनेश सिंह टेम्पू लेकर भीमपुर स्टैंड में था। जबकि दरभंगा से चलकर बीरपुर जा रहे एक बस बीआर 2365 भीमपुर चौक पर रुकने के बाद कुछ पैसेंजर बस में चढ़ने लगा। इस कारण मृतक बस की चपेट में आ गया और बस उक्त मृतक को कुचलते हुए भाग निकला। हालांकि लोगों ने खदेड़ कर बस और खलासी को पकड़ लिया और बलुआ पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि बस चालक और कंडक्टर भागने में सफल रहा। इधर, मृतक पत्नी और चार छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर हाल बेहाल है। बताया जा रहा है कि मृतक दो भाई में बड़ा था, और टेम्पू चलाकर अपना घर चलाता था। बहरहाल सूचना मिलने पर छातापुर सीओ सुमित कुमार और बीडीओ अजित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। हालांकि आक्रोशित लोगों ने सीओ के आश्वासन के बाद करीब तीन घण्टे के बाद जाम हटाया। वहीं इस संदर्भ में छातापुर सीओ सुमित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाएगा।
