छातापुर।सुपौल।रवि रोशन/ सोनू कुमार भगत
पशुपालन कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रखंड वेक्सी नेटर संघ की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शंकर पासवान ने की। बैठक में बलुआ छातापुर समेत बिभिन्न स्थानों में वेक्सी नेटर भाग लिये। बैठक में वेक्सी नेटरों को स्थायी नियमित रूप से बहाल करने की मांग सरकार से करने को लेकर आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावे संघ के मजबूती को लेकर भी आवश्यक विचार विमर्श किये गये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ की मजबूती को लेकर संघ की नियमित मासिक बैठक होगी।हर महीने आयोजित होने वाली इस बैठक में सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। मौके पर संघ के सचिव संजय पासवान, बीरेंद्र कुमार चौधरी, मो.है फाज उद्दीन, प्रमोद यादव,मो सलमान, बीरेंद्र कुमार पासवान, राजेश कुमार यादव, रमेश पासवान, भुलेंन कुमार, संजय कुमार, अभिनाश कुमार, ललन कुमार पासवान, कृत्यानंद राय, राकेश कुमार रंजन, दुर्गानंद राय आदि थे।
Comments are closed.