छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
sछातापुर प्रखण्ड मुख्यालय में कहने को तीन एटीएम है ,लेकिन सभी केवल शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। एटीएम से पैसों की निकासी नहीं नहीं होने से लोगो में आक्रोश व्याप्त है । लिहाजा गुरुवार को पैसा निकालने को इच्छुक ग्राहक परेशान नजर आए।क्योंकि दिन के 2 बजे से ही पैसे की आस में एटीएम परिसर में सैकड़ो लोग कतार वध थे । लेकिन संध्या बाद भी केश वैन नहीं आने पर लोग वापस लौटने को मजबूर दिखे । हालांकि बैंकों में बड़े नोटों की आमदनी के बाद से स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन काउंटरों पर लगी भीड़ से निजात पाने को उपभोक्ताओं ने एटीएम में ही अपनी किस्मत आजमाना चाहते है । लेकिन नित्य संध्या काल में एटीएम में पैसे पहुँचने से पूर्व ही बड़ी संख्या में भीड़ परिसर में जमा हो जाती है । लेकिन सभी को तो दूर केवल पंद्रह बीस ही क़तर बढ़ लोग ही रूपये निकाल पाते है । क्योंकि एक आदमी ही दस बारह एटीएम से रूपये निकालते है । जिस पर प्रशाशन को ध्यान देने की जरुरत है। ताकि सभी जरूरतमंद लोगों को रुपया एटीएम से प्राप्त हो सके ।
Comments are closed.