
सोनू कुमार
छातापुर (सुपौल ) ।
छठ पूजा को लेकर छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र के हाट बाजार में शुक्रवार को भारी भीड़ देखी गई। खासकर हाट में महिलाओं की काफी संख्या देखी गई। इस बाजार में नेपाली बास से बना सूप पहले 100 रूपये में बिकता था। उसकी कीमत इसबार 135 रुपये तक पहुंच गई। इसी प्रकार दौरा 100 तथा कोनिया 60 रूपया तक में बिका। बाजार में केला का दाम भी आसमान छूने लगा। एक घौर केला का दाम 100 से 400 तक का है। छठ पूजा में बास से बने सामान का बहुत बड़ा महत्व होता है। बास के छीटा, कोनिया तथा सूप में छठ व्रती प्रसाद लेकर घाट तक पहुंचती है। बास से बने सामान को इस पर्व में शुभ माना जाता है। इस कारण अधिकाश लोग बास से बने सामान में ही छठी मैया का प्रसाद लेकर चढ़ावा करने जाते हैं। वैसे आज के समय में कई लोग पीतल से बने बर्तन में भी मा छठी का प्रसाद लेकर घाटों तक जाते हैं। इसके बावजूद बास के बने बर्तन अपने आप में बड़ा महत्व रखता है। इसी कारण पर्व के आने पर इसके दामों में काफी बढ़ोतरी हो जाती है। छठ को लेकर इस प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह पर तैयारी शुरू कर दी गई है। बाजार के लोग नहर तथा सुरसर नदी के किनारे छठ मनाने की तैयारी में हैं। प्रखंड क्षेत्र के घाटोंकी साफ सफाई के तरफ प्रशाशन द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण व्रती के परिजन स्वंय घटो की साफ सफाई में जुट गए है ।
