छातापुर (सुपौल )सोनू कुमार भगत ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के समीप जदिया बलुआ पथ एस एच 91 पर व्यवसायिक वाहनों को खड़ा किये जाने से अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। साथ ही मुख्य सड़क से वाहनों को आवागमन करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। वही बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहकों को भी व्यापक परेशानी होती है । मालूम हो कि बस पड़ाव के अंदर दुकान लगवा दिया गया है जिस कारण स्थिति अस्त व्यस्त बनी हुई है। बाजार के लोगों द्वारा कई बार इस मामले को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की माग की गई है।लेकिन अभी भी मुख्य सड़क के किनारे ही टेम्पो सहित अन्य वाहनों का जमावड़ा रहता है ।
