जमशेदपुर -पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की पुण्यतिथि तथा जमशेदजी नसवानजी टाटा की जयंती पर झारखंडवासी विकास समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किय
जमशेदपुर । पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो की पुण्यतिथि तथा जमशेदजी नसवानजी टाटा की जयंती पर झारखंडवासी विकास समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. पुराना सोनारी स्थित सामुदायिक विकास भवन (कार्मेल स्कूल के पीछे) में आयोजित उक्त शिविर में आनेवाले लगभग 150 लोगों की आंख, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, दांत तथा ईसीजी जांच की गई. मौके पर लोगों को आवश्यक दवा भी निशुल्क प्रदान किया गया. स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समाजसेवी आस्तिक महतो, झामुमो के केंद्रीय महासचिव मोहन कर्मकार तथा अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर गणमान्य अतिथियों में झामुमो नेता राजू गिरी, झामुमो क्रीडा मंच के मनोज यादव तथा रितेश अल्बर्ट विशेष रूप से मौजूद थे.
शिविर में अपनी सेवा देनेवालों में डॉक्टरों में एसी मंडल, शम्भू डे, सिस्टर रोजी तनीशा, सुनील सिंह आदि मौजूद थे. इसे सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मनिल महतो, सचिव सुनील महतो, कोषाध्यक्ष विजय महतो सहित पिंटू रजक, राजेश महतो, चंद्रिका साह, देवनाथ महतो, कैलाश ठाकुर, विष्णु महतो, चंदन महतो, सूरज सिंह, रोहित लोहरा, अमित सिंह आदि सक्रिय रहे.
Comments are closed.