रेल खबर।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर -आदित्यपुर के बीच बन रहे तीसरे रेल लाईन का 90 प्रतिशत काम लगभग पूरा होने को है। थर्ड रेल लाइन बन जाने से हावड़ा- मुंबई रेल लाइन मे यातायात के साधन हो जाएगें। इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने अपने सोशल साइट के माध्यम से दी है। इस दौरान इस रेल लाइन के काम पूरे होने के चार तस्वीरों को भी रेल मंत्रालय ने साझा किया है।
इसे भी पढ़ें :-SOUTH EASTERN RAILWAY : कलुंगा स्टेशन पर रेल चक्का जाम, टाटा -एर्णाकुलम सहित 7 ट्रेनें रद्द , इस्पात एक्सप्रेस भी प्रभावित
पश्चिम बंगाल और झारखंड दो राज्यों के बीच बन रहा है रेल लाइन
रेल मंत्रालय ने अपने सोशल साइट्स मे जानकारी देते हुए बताया गया हैं कि पश्चिम बंगाल और झारखंड राज्यों के बीच विकास की गति को प्रदान करते हुए रेलवे ने खड़गपुर -आदित्यपुर के तीसरे लाइन का कार्य 90 प्रतिशत लगभग हो गया हैं। खड़गपुर – आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना के तहत 132 किलोमीटर रेल लाइन बिछाने की योजना है। जिसकी लागत 3270.7 करोड़ रुपया हैं। रेल मंत्रालय़ के अनुसार इस योजना के 90 प्रतिशत कार्य पूरे होने को है।
Pacing Progress and Prosperity for West Bengal & Jharkhand!
Kharagpur-Adityapur 3rd line Project (132 Km)
🪙Estd.Cost: ₹3270.07 Cr
📈 Progress: 90%🛤️Once completed, this Railway line will ease traffic bottlenecks on the Howrah-Mumbai Trunk route. pic.twitter.com/keH1hNuLAt
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) April 28, 2023
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी
हावड़ा- मुंबई रेल लाइन में रेल यातायात सुगम होंगे
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर – आदित्यपुर के बीच थर्ड लाईन का कार्य पूरा हो जाने के बाद हावड़ा – मूबई रेल लाईन में य़ातायात और भी सुगम हो जाएगे। खासकर मालगाडी के साथ -साथ यात्री गाडियों का परिचालन भी सही समय पर होगा।