सुधा झा
जमशेदपुर।
शहर के मानगो गुरुद्वारा बस्ती रोड के रहने वाले सतवीर सिह ने एक ऐसी घड़ी तैयार की है जो उलटी चलती है । घड़ी का काटा सीधा नही उल्टा चलता दिखाई पड़ेगा। .यही नही समय के लिए जो नम्बर दिया गया है वह भी उल्टी दिशा मे दिया गया.। घड़ी उल्टी चलने के बाद सही वक्त देती है।
साकची मे जलेबी लाईन मे मिठाई की दुकान चलाने वाले सतवीर सिहं ने अपने दुकान मे भारत सहित 6 देशो को घ़ड़ी लगा रखी है और सभी घड़ी के नबंर भी उल्टा है और घ़डी भी उल्टा चलता दिखाई देगा। सभी घड़ी समय भी सही रहता है। हालाकि सतबीर ने अपनी घ़ड़ी का पैटेट नही करवाया है। लेकिन फिर भी इनका दावा है कि भारत क्या पुरे विश्व मे शायद ही कोई उल्टा घड़ी बनाया होगा।
कहां से आया दिमाग
सतबीर सिह ने कहा कि वर्ष 2006 मे मै साढु के साथ बैठ कर बात कर रहा था,अचानक साढु ने घ़ड़ी देखकर कहा कि क्या ये घ़ड़ी उल्टा चल सकती है तो मैने कहा कि जरुर कोशीश करता हुं और इसी कोशीश में उन्हे 2007 मे पहली उल्टी घड़ी बनाने मे सफलता प्राप्त किया। और ये कारंवा चलता रहा अभी मैने अलग अलग देशो के 6 घड़ी बना कर रखी है।
दुकान मे6 देशो की घड़ी लगी है
शहर के बीचो बीच साकची के जलेबी लाईन मे स्थित सतवीर सिहं की मिठाई की दुकान है मे भारत के अलावे ( लदंन, युके),साउथ अफ्रिका.दुबई,हॉग-कॉग(चीन)और टोक्यो के घड़ी लगी हुई। और सभी घड़ी को उन्होने खुद बनाया है। अभी हाल मे ही उन्होने एक ऐसी घड़ी तैयार की है जो जो शाम होते ही चांद नीचे मे दर्शाने लगेगा और सुबह होते ही सुरज का चिह्न दर्शाने लगेगा।
अब तो यह आलम है कि और सारा शहर के लोग इस दुकान को उल्टा घड़ी वाले नाम के दुकान जानते है।
पुरानी गाड़ियो को रिमॉडलिंग का शौक है सतवीर सिंह को
यही नही सतबीर सिह को पुराने गाडियो को खरीद कर रिमाडलिग करने का शौक है ।इन्होने सबसे छोटी मोटर साईकिल बनाने का दावा किया है। इसके अलावे अभी फिलहाल सबसे नैनो से छोटी कार का निर्माण मे लगे हुए है।
परिवार का मिलता है साथ
सतबीर सिंह का परिवार मानगो के गुरुद्वारा बस्ती मे रहता है। उनके परिवार मे दो बेटिया और एक बेटे है। पत्नी इन्द्रजीत कौऱ का सहयोग हमेशा मिलता है। इस सदर्भ मे पत्नी इन्द्रजीत कौर कहती है कि पहले तो इनके कार्यो को देखकर इसे बेकार का काम कहते थे। लेकिन अब उनका हौसला अबजाही करते है।
Comments are closed.