जमशेदपुर/रांची। कोडिंग और गणित के लिए लाइव ऑनलाइन शिक्षण प्रदान करने वाले मशहूर और अग्रणी एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी, व्हाइटहैट जूनियर ने सीखने की प्रक्रिया को मजेदार और आकर्षक बनाने के लिए पूर्व क्रिकेटर और वल्र्ड कप जिताने वाले कप्तान, कपिल देव के साथ सहयोग किया है। इस सहयोग से रोचक एप्लिकेशन्स का निर्माण करने के लिए छात्रों को प्रेरित करने हेतु क्रिकेट पर आधारित प्रोजेक्ट का लाभ उठाया जाता है। कपिल्स स्विंग बोलिंग इलेवन नामक प्रोजेक्ट को व्हाइटहैट जूनियर के अभ्यासक्रम में शामिल किया जाएगा जिससे छात्रों को एक ऐसे मोबाइल ऐप का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया जा सके जो इस महान क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा बोलिंग टिप्स के रुप में उपलब्ध कराए गए विशेषज्ञ इनपुट का प्रयोग करके क्रिकेट पिच पर बोलिंग को उत्तेजन दे सके। प्लैटफॉर्म पर 8 क्लासेस पूरे करने के बाद बच्चे इस विशेष प्रोजेक्ट को एक्सेस कर सकते हैं। छात्रों को कपिल देव की तस्वीरों और वीडियोज के एक क्रिएटिव लाइब्रेरी का एक्सक्लूसिव एक्सेस मिल सकेगा, जिसमें टिप्स के रुप में वे गेंदबाज के तौर पर अपनी विशेषज्ञता साझा करेंगे। इस संबंध में व्हाइटहैट जूनियर के चीफ लर्निंग ऑफिसर, बालाजी रामानुजम ने कहा कि बच्चों के क्रिएटर्स बनने के लिए हमें पहले सीखने को मजेदार, जोड़नेवाला और एप्लिकेशन उन्मुख बनाना होगा। हमारा मानना है कि इस प्रोजेक्ट से बच्चों के विभिन्न रुचि वाले क्षेत्रों में एकीकरण के ऐसे कई रास्ते खुल सकेंगे। वही कपिल देव ने कहा कि आज बच्चों को जिस तरह का एक्सपोजर मिलता है वह अविश्वसनीय है और मेरे द्वारा दिए गए टिप्स पर बच्चों को उनका अपना मोबाइल एप्लिकेशन तैयार करने के लिए प्रेरित करने हेतु व्हाइटहैट जूनियर के साथ इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य एक प्रमुख उदाहरण है कि किस प्रकार एक जुड़ी हुई और सीखने की प्रक्रिया से विचार करने पर सुस्पष्ट परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।
Comments are closed.