जमशेदपुर।

चैंबर भवन बिष्टुपुर में पश्चिम विधानसभा भाजपा चुनावी संचालन समिति की बैठक हुई, इस बैठक में आगामी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र सिंह को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने को लेकर रणनीति तैयार किया गया, इस अवसर पर प्रत्याशी के साथ महानगर जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, ब्रह्मदेव शर्मा, विनोद सिंह, नंदजी प्रसाद, मनोज सिंह, संजीव कुमार, योगेश मलहोत्रा आदि वक्ताओं ने संचालन समिति के सदस्यों के समक्ष दिशा निर्देश दिया, इस अवसर पर मुख्य रूप से चित्तरंजन वर्मा, अशोक गोयल, अजय श्रीवास्तव, दीपक पारिख, राजहंस तिवारी, नीरू सिंह, प्रीति सिन्हा, संध्या नंदी, कमल किशोर, दशरथ चौबे, किशन महाराज, विजय तिवारी, छोटन मिश्रा, विकास सिंह सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं संचालन समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित थे, बैठक का संचालन संजीव सिन्हा के द्वारा किया गया ।