जमशेदपुर। जिला एस एस पी अनूप बिरथरे बूधवार को घाटशिला अनुमंडल के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र भादवा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होने कम्युनिटी पुलिस के तहत 11 महिला समूह तथा ग्रामीणों के बीच जनउपयोगी सामानों का वितरण किय़ा गया।
इस दौरान बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल समेत शैक्षणिक किट भी दिया गया। इस अवसर पर घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी अमर कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रणवीर सिंह , अपर पुलिस अधीक्षक अभियान प्रणव आनंद झा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सुभाष चंद्र जाट सहित पूरा अनुमंडल प्रशासन उपस्थित रहा
Comments are closed.