राजेश
पटना | चौकिए मत यह हकीकत है जिले के पुलिस कप्तान (एस एस पी )ने हीं नकाबपोश चोर बनकर कोतवाली थाने की जीप उड़ा ली पूरी रात उस जीप से शहर का चक़्कर काटते रहे और जीप का चालक अंदर सोता रहा घटना बीती रात की है ,उधर जीप चालक के अनुसार जीप ख़राब थी | इसकी सूचना उसने दिन में हीं थाना प्रभारी को दे दी थी | शहर की सुरझा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गुरुवार की रात करीब 11. 30 बजे एसएस पी बाइक से अपने घर से निकले | उन्होंने चेहरे पर रुमाल बांध आखो पर रंगीन चश मा लगा लिया | एसएसपीं बैली रोड के रास्ते कोतवाली थाना पहुंचे गेट पर संतरी नहीं दिख बाहर एक पुलिस जीप खड़ी थी,जो ठीक तरीके से लॉक भी नहीं था बताया जाता है की इधर -उधर देखने के बाद उन्होंने बाइक की चाबी से जीप चालू की एक्सीलेटर झाड़ा ,हॉर्न बजाया | इसके बाद जीप लेकर शहर की सैर करने निकल पडे |
लंबी इंतज़ार के बाद एसएसपीं ने थाना इन्चार्ज आरपी सिंह के मोबाइल पर फ़ोन करके पूछा कितनी गाड़ी है थाने में जवाब मिला –सर पांच ,फिर पूछा सब गाड़ी थाना पर है थाना इन्चार्ज ने थाने से संपर्क करने के बाद जवाब दिया –जी सर है | एसएस पी बोले ठीक से देखिए सब है ना तब थाने में अफरा तफरी मच गये ढूढने पर एक जीप कम दिखी उसका चालक तरह
तरह के बहाने बनाता रहा जिसके बाद उस पर करवाई की गई | हद तो तब हो गई जब तीन घंटे तक जीप क़ी चोरी होने की जानकारी थाना पुलिस को नहीं लगी | तब एसएस पी मनु महराज ने खुद फ़ोन कर थानेदार को सूचना दी |
जीप चालक व सेप जवान भरत सिंह का अनुबंध समाप्त कर दिया गया लेकिन घटना के बाद चालक भरत सिंह का बयान कई सवाल खड़े कर गया है । उसके अनुसार उसने घटना के पहले दिन में ही जीप के ख़राब होने की सूचना थाना प्रभारी को दे दी थी | उसने सवाल उठाया है की ख़राब जीप को एसएस पी साहब ने कैसे चलाया
Prev Post
Comments are closed.