स्टार भारत पर प्रसारित शो ‘मुस्कान‘ दर्शकों का चहीता शो है। इसी कड़ी में मुस्कान शो ने हाल ही में अपने 400 एपिसोड पूरे किए हैं। लीड कलाकार शरद मल्होत्रा, यशा रुघानी और पूरे कास्ट और क्रू से साथ मिलकर इस उपलब्धि का जश्न सेट पर केक काटकर बनाया।
ऐसे में शरद अपने इस शो को करके बेहद खुश हैं। वुमन एम्पावरमेंट को लेकर उन्होंने इस शो से बहुत कुछ सीखा है।
शरद मल्होत्रा बताते हैं कि देश कितना आगे बढ़ गया है। वहीं महिला सशक्तिकरण को लेकर भी बहुत काम किया जा रहा है, जिससे देश के हर हिस्से में महिलाओं के योगदान को सराहा जा सके। ऐसे में मेरे लिए इस शो में एक लीड किरदार में काम करना सौभाग्य की बात है। यह शो महिला सशक्तिकरण की कई बातों को बयां करता है। ऐसे में मैं खुश हूँ कि इस शो ही सही मैं अपने हिस्से का कुछ अपने समाज को दे पा रहा हूँ।
शरद बताते हैं कि यह शो मेरे लिए एक प्रेरणा है, जिससे मैं बहुत कुछ सीख पा रहा हूँ। इस शो में हर कदम पर हमारी लीड कलाकार यशा रुघानी को मुस्कान के किरदार में अपने लिए और समाज के लिए आवाज उठाते दिखाया गया है। ऐसे में यह तो तय है कि एक्टर शरद मल्होत्रा समाज में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने को लेकर कितने दृढ़ हैं।
ज्यादा हलचल जानने के लिए देखिये ‘मुस्कान‘ शो सोमवार से शनिवार रात 9.30 बजे सिर्फ स्टार भारत पर।
Comments are closed.